सेपियंस सीनियर सेकेंडरी विकासनगर को मिली ट्राफी

विकासनगर रामपुर स्थित द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल में सहोदय कांप्लेक्स पछवादून की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:40 PM (IST)
सेपियंस सीनियर सेकेंडरी विकासनगर को मिली ट्राफी
सेपियंस सीनियर सेकेंडरी विकासनगर को मिली ट्राफी

जागरण संवाददाता, विकासनगर: रामपुर स्थित द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल में सहोदय कांप्लेक्स पछवादून की ओर से जूनियर बालक वर्ग खो-खो चैंपियनशिप में सेपियंस सीनियर सेकेंडरी विकासनगर की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों एनफील्ड, इंडियन पब्लिक स्कूल, दून ग्लोबल, सेपियंस विकासनगर, दून युधिष्ठिर पब्लिक स्कूल, द अल्ट्स इंटरनेशनल, शिवालिक एकेडमी, दून वैली, डिफेंस एकेडमी, ब्राइट एंजेल्स, सेपियंस हरबर्टपुर, अनुनाद पब्लिक स्कूल, कर्नलस एकेडमी की टीम ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत सहोदय अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी, मेजबान स्कूल निदेशक विजय नागर, चेयरपर्सन वंदना नागर, प्रबंधक हर्षनागर, प्रधानाचार्या अनु गुप्ता, मैच रैफरी जवाहर सिंह, कुंवर सिंह व अन्य ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम के नाम की घोषणा की गई। इसमें प्रथम स्थान पर सेपियंस सीनियर सेकेंडरी विकासनगर, ब्राइट एंजल्स स्कूल द्वितीय, तृतीय स्थान पर एनफील्ड स्कूल रहे। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्या अनु गुप्ता ने विजेता टीम को बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य रश्मि, संदीप कालिया, राजन शर्मा, ओपी चुग, सुनीता रावत, अंकित अग्रवाल, आलोक विरमानी, नवनीत बिजलवान, अमित सिंह, माया शाह, जितेंद्र सिंह, सविता, सत्यवीर ठाकुर, विपिन भंडारी, सरिता भट्ट, आरिफा, शमा, शालिनी भारद्वाज, इस्मीत सिंह, ईशा शर्मा, साक्षी शर्मा, मनीषा, जसमीत, दीपक, रश्मि मालिक, पूनम, अभिषेक वर्मा, संतोष, एकता, कपिल, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।

------------

योगा और खेल में कैडेट्स ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, विकासनगर: सेपियंस स्कूल विकासनगर के एनसीसी कैडेट एक दिवसीय शिविर में अपना दमखम दिखाए। लेफ्टिनेंट मोनिका निराला और थर्ड आफिसर प्रियंका जायसवाल के नेतृत्व में 11वीं उत्तराखंड बालिका वाहिनी की कैडेट योगा, व्यायाम आदि में प्रतिभाग की। शिविर में अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया गया। कुल 49 एनसीसी कैडेट को अल्फा, ब्रेवो दो ग्रुप में विभाजित कर प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें साक्षी, ईशा, वैष्णवी, वंशिका तोमर, अंशिका, सोनिया, वंशिका, अक्षिता, निकिता, संध्या, मसीरा, सुहानी, ज्योति, सानिया, नेहा, सलोनी जायसवाल, अंकिता, वैष्णवी, अंशिका, सीमा, सौम्या, दीया, संजना, मुस्कान, माही, अनुष्का, मानवी, इशू, तन्वी, इकरा, अंशिका, नेहा, वंशिका, प्रदीप्ति, विशाखा, बना, सृष्टि, तनवी, अनामिका, खुशी आदि शामिल रहीं। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, प्रधानाचार्य आलोक विरमानी, उप प्रधानाचार्य बिदेश्वरी ने सभी का उत्साह वर्धन किया।

chat bot
आपका साथी