वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय की प्रधान लिपिक शाखा का किया निरीक्षण

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों की धीमी जांच पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी लिपिक की टेबल पर कोई पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

By Ritika KumariEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:15 PM (IST)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय की प्रधान लिपिक शाखा का किया निरीक्षण
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण कर नाराजगी जताई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों की धीमी जांच पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी लिपिक की टेबल पर कोई पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रधान लिपिक शाखा में उपस्थित अभिलेखो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभागीय जांचों व पत्रावलियों को खोले जाने के लिए बनाए गए रजिस्टर के अवलोकन के दौरान प्रधान लिपिक को निर्देशित किया कि रजिस्टर के इंडेक्स में जिन पत्रावलियों को खोले जाने के बाद नंबर प्रदान किया जाता है, उनके सामने मात्र निस्तारण लंबित लिखा जा रहा है। पत्रावली किस स्तर पर अथवा किस लिपिक के पास लंबित है व उसका लंबित होने का कारण क्या है, इसका उल्लेख नहीं किया जा रहा है। एसएसपी ने प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय से प्रत्येक पत्रावली के किस स्तर पर लंबित होने व उसके कारण की सूची प्रस्तुत करने, भविष्य में इसका इंद्राज रजिस्टर के इंडेक्स में करने और इंडेक्स रजिस्टर में ही एक कॉलम बनाकर पत्रावली-मूवमेंट की तिथि अंकित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-  सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है जांच

एसएसपी ने प्रधान लिपिक शाखा में उपस्थित लिपिकों का पिछले वर्ष अक्टूबर से कार्य वितरण न होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय को स्थिति स्पष्ट करते हुए तत्काल कार्य वितरण कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि संबंधित लिपिक की जिम्मेदारी व जबावदेही निर्धारित की जा सके। यह भी पढ़ें-  ट्रेवल एजेंट ने टूर पैकेज के नाम पर कई को लगाई चपत, जानें- अब तक कितने मामले हो चुके दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी