मांगों को लेकर सचिवालय गेट पर सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने दिया धरना

आज गुरुवार को सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने व एसीपी की व्यवस्था बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय गेट पर धरना दिया। साथ ही कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:28 PM (IST)
मांगों को लेकर सचिवालय गेट पर सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने दिया धरना
सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय गेट पर धरना दिया।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। आज गुरुवार को सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने व एसीपी की व्यवस्था बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय गेट पर धरना दिया। साथ ही कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा।

मांग मानी तो आभार, नहीं तो विरोध

सचिवालय संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को 11 फीसद डीए देने और गोल्डन कार्ड का मसला आने की उम्मीद है। यदि सरकार इन दोनों मामलों में कर्मचारी हित में निर्णय लेती है तो संघ उसका आभार जताएगा। प्रस्ताव न लाए जाने की सूरत में सरकार के रवैये का विरोध किया जाएगा।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने एक बयान में कहा कि संघ के संज्ञान में आया है कि इसी माह के वेतन से डीए में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की पत्रावली भी तेजी से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संघ अपने रुख पर कायम है। कैबिनेट में गोल्डन कार्ड का प्रस्ताव न लाए जाने की स्थिति में सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य मंत्री की वादाखिलाफी पर गोल्डन कार्ड के शासनादेश की प्रति फूंकी जाएगी।

रमेश चंद्र अध्यक्ष, कुशाल महासचिव चुने गए

रमेश चंद्र गौड़ को कारगी व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कुशाल डोभाल को महासचिव बनाया गया है। गुरुवार को कारगी चौक के समीप एक वेडिंग हाल में हुए अधिवेशन में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सर्व सहमति से देव हिंदवान व कुलदीपक नेगी को उपाध्यक्ष, राजेंद्र बहुगुणा को संयुक्त सचिव, सोनू गुसाईं को सहसचिव और संजय रयाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। संरक्षक मंडल के लिए राजपाल पयाल, उपेंद्र जुयाल, प्रदीप भोला एवं सुरेंद्र अरोड़ा का चुनाव किया गया है, जबकि लेखा परीक्षक एवं कानूनी सलाहकार रवि चौहान को बनाया गया है।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में गजेंद्र पयाल, धीरज पंत, विपिन रस्तोगी, संजय नौटियाल, शांति प्रसाद बिजल्वाण, राजेंद्र कुमार, मोहसिन अहमद, शमशाद अहमद, प्रीतम कुमार, हेमेंद्र रावत, अमित पवार, अमित चेतल, विनय किंगर, कल्याण पयाल, आशीष कुमार, नारायण दत्त थपलियाल, वीरेंद्र्र नौटियाल, केके जिंदल का चयन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि वह कार्यकारिणी के साथ मिलकर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें:- मांगों को लेकर आशाओं ने किया सचिवालय कूच, धरने पर बैठी

chat bot
आपका साथी