जौनसार में बाहर से आने वाले लोग होंगे होम क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने जौनसार-बावर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:20 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:20 AM (IST)
जौनसार में बाहर से आने वाले लोग होंगे होम क्वारंटाइन
जौनसार में बाहर से आने वाले लोग होंगे होम क्वारंटाइन।

संवाद सूत्र, चकराता: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने जौनसार-बावर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। देश-प्रदेश में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते स्थानीय प्रशासन कोरोना मामले में किसी तरह की ढीन देने मूड में नहीं है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया ने जौनसार-बावर परगने से जुड़े चकराता, कालसी और त्यूणी तीनों तहसील के तहसीलदार, थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक और सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कड़ाई से कराने के निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्र की तीनों तहसील में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले एसडीएम ने जारी अपने आदेश में कहा कि जौनसार-बावर के किसी भी गांव एवं पंचायत में बाहरी राज्य या जनपदों से आने वाले व्यक्तियों का पता चलने पर उन्हें सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए। तहसील प्रशासन, संबंधित थाना और राजस्व पुलिस टीम को सभी ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर बाहर से आने वालें व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाना होगा। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समय रहते बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा सकेगा, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। एसडीएम संगीता कनौजिया ने गांव-पंचायत में सूचना तंत्र मजबूत बनाने पर जोर दिया, जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी तुंरत पता चले सके।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी