शासन की गाइड लाइन के बीच सोमवार से खुलेंगे स्कूल

ऋषिकेश में दो अगस्त (सोमवार) से कक्षा नौ से 12 तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सरकार की गाइडलाइन के बीच खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:46 PM (IST)
शासन की गाइड लाइन के बीच सोमवार से खुलेंगे स्कूल
शासन की गाइड लाइन के बीच सोमवार से खुलेंगे स्कूल

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

ऋषिकेश में दो अगस्त (सोमवार) से कक्षा नौ से 12 तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सरकार की गाइडलाइन के बीच खुल जाएंगे। प्रशासन ने ऐसे विद्यालयों की निगरानी के लिए टीम गठित की है।

शासन ने स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन निर्धारित की है। जिसके तहत सोमवार को पहले दिन शिक्षकों को एक घंटे पहले आना होगा। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों ने मास्क पहना है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। मास्क नहीं होने पर मौके पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को एसबीएम इंटर कालेज में सोमवार से नौ से 12 वीं कक्षा के संचालन को लेकर प्रधानाचार्य मेजर गोविद सिंह रावत ने शिक्षकों के साथ चर्चा की। चर्चा में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करने पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कालेज एक पाली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेगा। छात्रों की उपस्थिति के आधार पर उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा। अपरिहार्य कारण से स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। रविवार को सभी कक्षा कक्षों को सेनेटाइज करा लिया जाएगा। बैठक में यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविद्र सिंह, एसपी बहुगुणा, जयकृत रावत, रंजन अंथवाल, नवीन मैंदोला, नीलम जोशी, सुनीता, ज्योर्तिमय शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। पंजाब सिध क्षेत्र इंटर कालेज ने भी कक्षाएं चलाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा ने बताया कि कक्षाएं सुबह की ही पाली में संचालित होंगी। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित निजी स्कूलों में भी सोमवार से स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां की है। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। प्रशासन की टीम भी विद्यालयों में गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी निगरानी करेगी।

chat bot
आपका साथी