Scholarship: हास्टल में पढ़ने वाले मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़िए पूरी खबर

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कैंपस कॉलेज राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के ब्वाइज हास्टल में रहने वाले मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत की गयी है। यह छात्रवृत्ति योजना महाविद्यालय के प्राचार्य और उच्च शिक्षा निदेशक रहे प्रो. एनपी माहेश्वरी के नाम पर शुरू की गयी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:41 AM (IST)
Scholarship: हास्टल में पढ़ने वाले मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़िए पूरी खबर
पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनपी माहेश्वरी।

ऋषिकेश, जेएनएन। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कैंपस कॉलेज राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के ब्वाइज हास्टल में रहने वाले मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की शुरुआत की गयी है। यह छात्रवृत्ति योजना महाविद्यालय के प्राचार्य और उच्च शिक्षा निदेशक रहे प्रो. एनपी माहेश्वरी के नाम पर शुरू की गयी है। 

राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक डॉ. दयाधर दीक्षित ने बताया कि छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उस वर्ष सात हजार 500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति छात्रावास शुल्क के बराबर होगी। इससे मेधावी छात्रों को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति वर्ष में एक बार ही दी जाएगी, जो विषम और सम सेमेस्टर के अंकों के योग के आधार पर होगी। 

पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनपी माहेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण छात्रों को अध्ययन हेतु आवास मिलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुरुष छात्रावास एक बेहतर विकल्प है, पुरुष छात्रावास में रहकर अध्ययन करने से छात्र वाहनों में सफर करने से बचेंगे तथा उनमें संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा। साथ ही छात्रावास में अध्ययन अध्यापन का बेहतर माहौल होने के कारण उन्हें अध्ययन में भी सुविधा मिलेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुधा भारद्वाज ने इस छात्रवृत्ति योजना के लिए पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. एनपी महेश्वरी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: IIT Roorkee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की को मिलेगा टेक्नोलॉजी हब, जानिए कैसे करेगा काम

chat bot
आपका साथी