वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल अव्वल, सेंट मेरी द्वितीय

विकासनगर ब्राइट एंजेल्स स्कूल में सहोदय जूनियर अंतरविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल प्रथम व सेंट मेरी को द्वितीय स्थान मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:20 AM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल अव्वल, सेंट मेरी द्वितीय
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल अव्वल, सेंट मेरी द्वितीय

जागरण संवाददाता, विकासनगर: ब्राइट एंजेल्स स्कूल में सहोदय जूनियर अंतरविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल अव्वल रहा, जबकि सेंट मेरी स्कूल के बच्चों को दूसरा स्थान मिला।

प्रतियोगिता में दून वैली, द एटलस इंटरनेशनल, गुरु नानक मिशन, शिवालिक एकेडमी, एनफील्ड स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, इंडियन पाब्लिक स्कूल, सेपियंस स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, डिफेंस पब्लिक स्कूल आदि के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। निर्णायक मंडल में शामिल रेनु कोहली, इंद्र व आरएम निराला ने रिजल्ट घोषित किया। सभी ने एक विद्यार्थी के जीवन, शिक्षा व करियर संबंधी विषय को बहुत ही सरल भाषा में समझाया। ब्राइट एंजेल्स स्कूल जीवनगढ़ के निदेशक मेजर कादिर हुसैन ने कहा कि विद्यार्थियों को जीतने व हराने के लिए प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहिए, बल्कि प्रतियोगिता से कुछ सीखना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने को मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता का संचालन करने की वजह से ब्राइट एंजेल्स स्कूल ने प्रतिभाग नहीं किया। अंत में निर्णायक मंडली ने सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर को प्रथम, सेंट मेरी स्कूल विकासनगर को द्वितीय व सेपियंस स्कूल विकासनगर को तृतीय स्थान दिया। इस कार्यक्रम में ब्राइट एंजेल्स स्कूल के निदेशक मेजर हुसैन, राणा अलमास, सोनी राजा, जितेंद्र बंसल, आशीष वर्मा, दिव्या अग्रवाल, जिवरान, मनीषा आले, सोनाक्षी, आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के बाद सेपियंस स्कूल में प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली नंदिनी सहरावत व तेजस कौशल का हौसला बढ़ाया गया। व्यक्तिगत तौर पर दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय प्रबंधक रवि कांत सपरा, रशिता सपरा, प्रधानाचार्या रश्मि गोयल, आलोक विरमानी ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी