बैंक शाखा और तहसील में सैनिटाइजर का छिड़काव

संवाद सूत्र चकराता शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने एसबीआइ त्यूणी में तैनात एक कर्मी के को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:22 PM (IST)
बैंक शाखा और तहसील में सैनिटाइजर का छिड़काव
बैंक शाखा और तहसील में सैनिटाइजर का छिड़काव

संवाद सूत्र, चकराता: शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने एसबीआइ त्यूणी में तैनात एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने से बैंक शाखा को सैनिटाइज किया। इसके अलावा राजस्व विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए तहसील कार्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि बैंक में तैनात अन्य कर्मियों की मेडिकल जांच में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कोरोना की दूसरी लहर चलने से जौनसार-बावर में कई मामले सामने आने से ग्रामीण जनता की चिता बढ़ गई। सीमांत राजकीय अस्पताल त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा ने कहा कि दो दिन पहले त्यूणी क्षेत्र में कोरोना के चार मामले सामने आए, जिसमें शिक्षक दंपति, एक बैंक कर्मी व एक अन्य युवक कोरोना संक्रमित होने से तीन मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि शुगर से पीड़ित कोरोना संक्रमित शिक्षक का आक्सीजन लेवल कम होने से हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा एसबीआइ शाखा त्यूणी में तैनात एक बैंक कर्मी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बैंक के सात अन्य कर्मियों के शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। मेडिकल जांच में इन बैंक कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम ने बैंक स्टाफ के सहयोग से एसबीआइ शाखा और एटीएम को सैनिटाइज किया। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को राजस्व विभाग टीम ने तीन दिनों के लिए बंद किए सरकारी दफ्तरों में कोविड-19 से बचाव को तहसील कार्यालय त्यूणी को पूरी तरह सैनिटाइज किया। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो देवराज पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक तिलकराम जोशी, मोहन सिंह, जसपाल आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय अस्पताल कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गरिमा भट्ट ने कहा कि मेडिकल जांच में कालसी क्षेत्र में कोरोना के दस मामले सामने आए हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। हरिपुर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोग के संक्रमित होने से उस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी