अमेरिका के रूटजर्स यूनिवर्सिटी के प्रो. हाग फाम बोले, कोविड से लड़ने में गणित के सिद्धांत अहम

Coronaivurs Outbreak अमेरिका के रूटजर्स यूनिवर्सिटी (Rutgers University) के प्रो. हाग फाम ने बताया कि गणित के सिद्धांतों से हम कोविड-19 (Covid-19) की मृत्युदर का सही आकलन कर भविष्य के लिए अच्छी सुरक्षा रणनीति को बना सकते हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:55 AM (IST)
अमेरिका के रूटजर्स यूनिवर्सिटी के प्रो. हाग फाम बोले, कोविड से लड़ने में गणित के सिद्धांत अहम
कोविड से लड़ने में गणित के सिद्धांत अहम।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Coronaivurs Outbreak अमेरिका के रूटजर्स यूनिवर्सिटी (Rutgers University) के प्रो. हाग फाम ने बताया कि गणित के सिद्धांतों से हम कोविड-19 (Covid-19) की मृत्युदर का सही आकलन कर भविष्य के लिए अच्छी सुरक्षा रणनीति बना सकते हैं। उन्होंने यह बात ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कही। वह ऑनलाइन माध्यम के जरिये इससे जुड़े।

शुक्रवार को दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी (Graphic Era Deemed University) के चांसलर प्रो. आरसी जोशी ने किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने गणित की उपयोगिता विषय पर चर्चा की। सम्मेलन में स्थानीय विशेषज्ञ पहुंचे, जबकि विदेशी विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से जु़ड़े रहे। इसमें अमेरिका, जापान समेत अन्य कई देशों के गणित और इंजीनियरिंग विशेषज्ञ जुड़े। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने की रणनीति में गणित के सिद्धांत बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।

पोलैंड की सिलेसियन यूनिवर्सिटी के प्रो. एल्जबियटो ने पार्क एंड राइड सिस्टम पर व्याख्यान दिया। बताया कि किस प्रकार गणित के नियमों की मदद से हम शहरों में होने वाली पार्किंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ओपन सोर्स सिस्टम के बारे में बताते हुए जापान की टोक्यो सिटी यूनिवर्सिटी के प्रो. योशीनोबू तमूरा ने संचालन और विफलताओं पर चर्चा की। अमेरिका की नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो. ओपी यादव ने बताया कि गणित व इंजीनियरिंग के सिद्धांतों से किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता का सही आकलन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में शुक्रवार को 618 लोग में कोरोना की पुष्टि, अब तक 76893 संक्रमित; 69831 लोग हुए स्वस्थ

chat bot
आपका साथी