सैकड़ों की आबादी को मिलेगी सड़क सुविधा

लंबे समय से सड़क निर्माण की राह ताक रहे जौनसार क्षेत्र के आठ गांवों के सैकड़ों को सड़क की सुविधा जल्द मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:32 PM (IST)
सैकड़ों की आबादी को मिलेगी सड़क सुविधा
सैकड़ों की आबादी को मिलेगी सड़क सुविधा

संवाद सूत्र, त्यूणी: लंबे समय से सड़क निर्माण की राह ताक रहे जौनसार क्षेत्र के आठ गांवों के सैकड़ों लोगों की मुराद पूरी हो गई। सरकार ने दीपावली के मौके पर जौनसार के लोगों को सड़क निर्माण की सौगात दी है। प्रस्तावित क्वांसी-जोगियो मोटर मार्ग बनने से सैकड़ों की आबादी को आवाजाही में सहूलियत होगी। इस मार्ग के बनने से कुछ गांवों की 30 किमी लंबी सड़क दूरी घटकर सात किमी रह जाएगी। शासन स्तर से सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने से लोग खुश हैं।

सरकार ने दीपावली के मौके पर चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती जोगियो, थणता, टावरा, समोग, कुराड़, सिचाड़, मंझगांव, खनाड़, ¨मडाल व सणोग समेत आसपास गांवों के लोगों को खुशियों की सौगात दी है। पिछले कई वर्षों से प्रस्तावित क्वांसी-जोगियो मोटर मार्ग निर्माण कार्य को शासन स्तर से मंजूरी मिलने से लोगों की मुराद पूरी हो गई। सरकार ने जौनसार के आठ गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने वाले क्वांसी-जोगियो मार्ग निर्माण को 332.72 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त सचिव एसएस टोलिया ने जारी आदेश में प्रमुख अभियंता लोनिवि को प्रस्तावित सड़क कार्य की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्याणा संदीप चौहान व प्रदेशमंत्री भाजपा जनजाति मोर्चा शूरवीर डोभाल आदि ने कहा क्वांसी-जोगियो सड़क निर्माण को सरकार से मंजूरी दिलाने में विकासनगर विधायक मुन्ना ¨सह चौहान व पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत मधु चौहान का योगदान सराहनीय है। उक्त मार्ग बनने से क्षेत्र की करीब तीन हजार की ग्रामीण आबादी को आवाजाही में आसानी होगी। कहा सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों को दावांपुल होकर तीस किमी लंबी सड़क दूरी तय पड़ती है। क्वांसी-जोगियो मार्ग के बनने से लोगों को तीस किमी का लंबा फेर नहीं काटना पड़ेगा। सड़क बनने से तीस किमी का लंबा सफर घटकर सिर्फ सात किमी रह जाएगा। जिससे लोगों को चकराता तहसील, ब्लॉक व क्वांसी बाजार आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने पर लोगों ने सीएम त्रिवेंद्र ¨सह रावत, विधायक मुन्ना ¨सह चौहान व पूर्व अध्यक्ष जिपं मधु चौहान का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी