दून स्मृति प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, अभय मिश्रा रहे प्रथम

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आयोजित दो प्रतियोगिताओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। दून स्‍मृति प्रतियोगिता में अभय मिश्रा प्रथम रहे। दून स्मृति प्रतियोगिता एवं कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता का विषय कोविड-19 महामारी एवं देहरादून स्मार्ट सिटी की भविष्य की रणनीति रखा गया था।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:14 PM (IST)
दून स्मृति प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, अभय मिश्रा रहे प्रथम
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आयोजित दो प्रतियोगिताओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए।

देहरादून, जेएनएन। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आयोजित दो प्रतियोगिताओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। दून स्‍मृति प्रतियोगिता में अभय मिश्रा प्रथम रहे।

दून स्मृति प्रतियोगिता एवं कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता का विषय 'कोविड-19 महामारी एवं देहरादून स्मार्ट सिटी की भविष्य की रणनीति' रखा गया था।

दून स्मृति प्रतियोगिता में इच्छित प्रतिभागी को देहरादून के किसी भी स्थान का फोटो लेना था। जिसे प्रतिभागी की ओर से खुद ही क्लिक किया गया हो। कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता में इच्छित विद्यार्थियों को 'कोविड-19 महामारी एवं देहरादून स्मार्ट सिटी की भविष्य की रणनीति' पर निबंध लिखना था। कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता में देहरादून स्मार्ट सिटी को 151 निबंध प्राप्त हुए।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाती है। इसमें शहरवासी ज्यादा से देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़ सके। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्कूली बच्‍चों के लिए कोरोना से जागरूक करने के लिए कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता और दून स्मृति प्रतियोगिता कराई गई। उन्‍होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

दून स्मृति प्रतियोगिता में निम्न अभ्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया है।

1 अभय मिश्रा (प्रथम)  2 अमिताभ थपलियाल (द्वितीय)  3 यामा शर्मा एवं निधि थपलियाल (संयुक्त रूप से तृतीय)

 

कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया है

कक्षा छह 1 अशनूर कौर ब्राइटलैंड स्कूल, देहरादून। 2 वरुण कांडपाल, टाइम्स वर्ल्ड स्कूल, देहरादून। 3 आदित्य जायसवाल, दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून।

कक्षा सात 1 प्रणिती धारा न्यू ब्लॉसम स्कूल, देहरादून।  2 अवंतिका दरबारी शतक स्कूल ऋषिकेश। 3 शैलेंद्र चौहान, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून।

कक्षा आठ 1. विदिशा पाण्डेय, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून।  2 भाव्‍या गर्ग, कॉनवेंट आफ जिसस मैरी। 3 अंशुल थपलियाल सोशल बलूनी पब्लिक स्‍कूल देहरादून 

कक्षा 9  1 आर्यन सिंह नेगी, द टन्‍स ब्रिज स्‍कूल देहरादून  2 सिद्धार्य चौधरी, टाइम्‍स वर्ल्‍ड स्‍कूल  देहरादून  3 वीवेक 

कक्षा 10 1 देश दीपक विष्ट, ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून। 2 प्रशंसा भारती संत थॉमस कॉलेज खुशी. राजकीय इंटर कॉलेज, राजपूर रोड देहरादून, 3 खुशी राजकीय इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून

कक्षा 11 1 यश शर्मा स्कॉलर होम स. सेकेंडरी स्‍कूल देहरादून। 2 अर्चना, आर्मी पब्लिक स्कूल, बीरपुर देहरादून ।

कक्षा 12 1. अभय गुप्ता, एन मैरी स्कूल, देहरादून  2 रेजेंसी सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज, राजपुर रोड देहरादून, 3 पजिया, राजकीय इंटर कॉलेज कार्गी ग्रांट देहरादून।

chat bot
आपका साथी