आरक्षित वर्ग में अत्यंत गरीब को क्षैतिज आरक्षण दे सरकार

विकासनगर जन संघर्ष मोर्चा कार्यकत्र्ताओं ने तहसील घेराव और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:21 PM (IST)
आरक्षित वर्ग में अत्यंत गरीब को क्षैतिज आरक्षण दे सरकार
आरक्षित वर्ग में अत्यंत गरीब को क्षैतिज आरक्षण दे सरकार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा कार्यकत्र्ताओं ने तहसील घेराव और प्रदर्शन कर आरक्षित वर्गो में ही अत्यंत गरीब को क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग की। मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। एसडीएम विकासनगर की गैरमौजूदगी में रजिस्ट्रार कानूनगो गंगा प्रसाद उनियाल व प्रदीप सैनी को उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

मोर्चा अध्यक्ष व जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता स्थानीय तहसील में एकत्र हुए। कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच अपनी मांग की तरफ प्रशासन का ध्यान खींचा। मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि के लिए आरक्षण की व्यवस्था क्रमश: 19, 4, 14 फीसद निर्धारित की हुई है, लेकिन आरक्षित प्रत्येक वर्ग के अत्यंत गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, जिसकी सबसे बड़ी वजह इसमें न्यूनतम आय का निर्धारण न होना है। न्यूनतम आय यथा भूमिहीन, आवास विहीन, निराश्रित और दो वक्त की रोटी को मोहताज लोग इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाते। इसके विपरीत साधन संपन्न लोग आरक्षण का लाभ उठाकर हर क्षेत्र में उन्नति कर लेते हैं, लेकिन जिनको इसका हक मिलना चाहिए था, वह वास्तविक हकदार हासिये पर चला गया है। नेगी ने कहा कि वैसे तो एससी, एसटी में क्रीमीलेयर की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन ओबीसी, ईडब्ल्यूएस में क्रीमीलेयर की व्यवस्था विद्यमान है। वास्तविक अत्यंत गरीब की श्रेणी जिसकी मासिक आय सभी स्त्रोतों से पांच से सात हजार रुपये हो, वही हकदार माना जाना चाहिए। घेराव व प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, ओपी राणा, अमित जैन, मो. इसरार, मो. नसीम, मो. इस्लाम, जयदेव नेगी, फतेह आलिम, जयकृत नेगी, मालती देवी, कुंवर सिंह नेगी, फकीर चंद पाठक, गयूर, इदरीश, अशोक डंडरियाल, नवीन शर्मा, रविद्र व्यास, गोविद नेगी, कल्पना बिष्ट, पुष्पा, मंजू, बालेश्वरी, लता रावत, नीरू त्यागी, मीना श्रीवास्तव, सुशील भारद्वाज, अंकुर चौरसिया, प्रदीप कुमार, दीपांशु अग्रवाल, राजू गोयल, नरेंद्र तोमर, प्रवेश तोमर, जयपाल सिंह, मामराज, मदन सिंह, भीम सिंह बिष्ट, संध्या गुलेरिया, सुषमा देवी, राजेश्वरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी