स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ दी तहरीर

जागरण संवाददाता देहरादून स्पा सेंटर के मालिक की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:43 PM (IST)
स्पा सेंटर की संचालक  के खिलाफ दी तहरीर
स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ दी तहरीर

जागरण संवाददाता, देहरादून: स्पा सेंटर के मालिक की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के स्वजन ने एक महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस शनिवार तक मुकदमा दर्ज कर सकती है। पुलिस के अनुसार, आरोपित महिला को ही मृतक सतवीर ने स्पा सेंटर लीज पर दिया था।

पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार को पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। इसके बाद मृतक सतवीर चौधरी के बेटे हर्ष चौधरी ने एक महिला के खिलाफ तहरीर दी है। स्वजन का आरोप है कि उक्त महिला ने सतवीर से 25 लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय से वह रुपये नहीं लौटा रही थी, जिसके कारण सतवीर काफी परेशान थे। गुरुवार को भी सतवीर रकम को लेकर बातचीत करने के लिए आइएसबीटी स्थित ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर गए थे, जहां उन्होंने खुद को गोली मार दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित महिला से शनिवार को विस्तृत से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी। सतवीर चौधरी पूजा बिहार, टीपी नगर में परिवार के साथ रहते थे। वह मूल रूप से गांव उतारपुर जिला हापुड़ गाजियाबाद के रहने वाले थे। वह पिछले दो साल से महिला के संपर्क में थे। सतवीर के शहर में दो स्पा सेंटर थे, आइएसबीटी क्षेत्र स्थित ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर उन्होंने लीज पर दिया हुआ था, जबकि जीएमएस रोड पर एक स्पा सेंटर का संचालन वह खुद करते थे। काल रिकार्ड की जांच में यह भी पता लगा कि सतवीर व महिला के बीच लंबे समय से फोन पर बातचीत होती रहती थी।

chat bot
आपका साथी