Uttarakhand Coronavirus News Update: अब उम्मीद जगा रहे कोरोना के आंकड़े, 221 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus News Update विवार को भी प्रदेश में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60376 तक पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि इनमें 90.25 फीसद यानी 54488 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:34 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: अब उम्मीद जगा रहे कोरोना के आंकड़े, 221 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई, पर थमी नहीं है। कोरोना के 359 नए मामले आए हैं।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में अब हालात नियंत्रण में लग रहे हैं। प्रदेश में 32 वें सप्ताह (18-24 अक्टूबर) कोरोना के 2507 नए मामले आए। यह ग्यारह हफ्ते में कोरोना मरीजों की सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है। सुकून इसलिए भी है कि इस दरमियान 85110 सैंपल की जांच की गई है। यह अब तक एक सप्ताह में किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं। यानी जांच बढ़ने के बावजूद कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है। 32 वें सप्ताह संक्रमण दर पंद्रह सप्ताह के अपने न्यूनतम स्तर (2.95 फीसद ) पर रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि आठ सप्ताह में सबसे कम मौत इसी दौरान हुई हैं। रविवार को भी यह राहत बरकरार रही। प्रदेश में 221 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 6302 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 6081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सर्वाधिक 89 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि हरिद्वार में 30, रुद्रप्रयाग में 22 और नैनीताल में भी 21 लोग संक्रमित मिले हैं। चमोली व पौड़ी गढ़वाल में 13-13, उत्तरकाशी में 9, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में 8-8, टिहरी गढ़वाल में 6 और पिथौरागढ़ व बागेश्वर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 60376 मामले आए हैं। जिनमें 54488 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4425 एक्टिव केस हैं, जबकि 470 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

319 मरीज स्वस्थ 

एक तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी 319 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें 106 देहरादून, 65 चमोली, 52 रुद्रप्रयाग, 26 हरिद्वार, 24 टिहरी,19 चंपावत, 15 नैनीताल, 9 बागेश्वर, 2 उत्तरकाशी व एक मरीज ऊधमसिंहनगर से है। अल्मोड़ा, पौड़ी व पिथौरागढ़ से कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है। वर्तमान में रिकवरी दर 90.25 फीसद है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 606 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत

9 मरीजों की मौत 

रविवार को प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर व दून स्थित कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा एक अन्य मरीज ने जनपद ऊधमसिंहनगर में दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 993 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: अब ऑनलाइन जानिए कोरोना जांच का परिणाम, सरकार ने की ये नई पहल

chat bot
आपका साथी