पछवादून-जौनसार में हुआ रिकार्ड वैक्सीनेशन

राष्ट्रीय टीकाकरण महाभियान के तहत जौनसार-बावर और पछवादून से जुड़े चकराता कालसी विकासनगर व सहसपुर चारों विकासखंड में चले टीकाकरण के दौरान रिकार्ड 4258 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:17 PM (IST)
पछवादून-जौनसार में हुआ रिकार्ड वैक्सीनेशन
पछवादून-जौनसार में हुआ रिकार्ड वैक्सीनेशन

संवाद सूत्र, चकराता : सोमवार से देशभर में शुरू हुए राष्ट्रीय टीकाकरण महाभियान के तहत जौनसार-बावर और पछवादून से जुड़े चकराता, कालसी, विकासनगर व सहसपुर चारों विकासखंड में चले टीकाकरण के दौरान कुल 4258 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें सबसे अधिक कालसी क्षेत्र में 1533 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगा। जबकि दूसरे नंबर पर पछवादून के विकासनगर और तीसरे नंबर पर सहसपुर ब्लाक क्षेत्र में टीकाकरण हुआ। सबसे कम चकराता ब्लॉक क्षेत्र में कुल 163 का वैक्सीनेशन हुआ। इस तरह पछवादून में रिकार्ड 2562 और जौनसार में 1696 व्यक्तियों को कोरोना की डोज मिली।

महाभियान के तहत जौनसार-बावर के कालसी प्रखंड से जुड़े दस केंद्रों में कुल 1862 व्यक्तियों के टीकाकरण का टारगेट रखा गया था। जिसके सापेक्ष यहां अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के मुकाबले सबसे अधिक 1533 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ। पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया दूर-दराज के इलाके में रह रहे ग्रामीणों की सुविधा को ब्लॉक क्षेत्र के पीएचसी कालसी, सीएचसी साहिया, पीएचसी पजिटिलानी, पीएचसी कोटी-कालोनी, रेड क्रास सोसाइटी अस्पताल नागथात, एसएडी लखवाड़, एसएडी थैना, एसएडी मुंधान और मोबाइल टीम माख्टी व कनबुआ में चले टीकाकरण अभियान में कुल 1533 स्थानीय नागरिकों को कोरोना की डोज दी गई।इसमें सबसे ज्यादा कालसी अस्पताल में 439 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ।

इसी तरह सीएचसी चकराता के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र चौहान ने कहा प्रखंड से जुड़े सीएचसी चकराता व पीएचसी त्यूणी में दो जगह चले टीकाकरण अभियान में कुल 163 नागरिकों को कोरोनाररोधी टीका लगा। जबकि टारगेट पांच सौ व्यक्तियों के टीकाकरण का रखा गया था। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने कहा मंगलवार से त्यूणी और चकराता तहसील क्षेत्र से जुड़े सीमांत ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को नौ मोबाइल टीमें बनाई गई है। इसमें चार मोबाइल टीमें त्यूणी क्षेत्र में और पांच टीमें चकराता क्षेत्र में संचालित होगी। उपजिला चिकित्सालय विकासनगर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने कहा पछवादून के विकासनगर प्रखंड से जुड़े पीएचसी पश्चिमीवाला, पीएचसी रुद्रपुर, पीएचसी कुंजाग्रांट, पीएचसी सभावाला, पीएचसी हरर्बटपुर, पीएचसी डाकपत्थर, एसडीएच विकासनगर, आशाराम वैदिक इंटर कालेज व राधा स्वामी केंद्र में चले टीकाकरण अभियान में कुल 1391 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया।

सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता सयाना ने कहा प्रखंड के पीएचसी सेलाकुई, सीएचसी सहसपुर, पीएचसी नयागांव पेलियो, कैंट अस्पताल, मोबाइल टीम भट्टा, खुशाहलपुर, मिसराज पट्टी व राजावाला केंद्र में चले टीकाकरण अभियान में कुल 1171 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। इस तरह जौनसार-पछवादून में कुल 5412 लोगों के टीकाकरण का टारगेट रखा गया था। इसमें कुल 4258 व्यक्तियों को कोरोना की डोज मिली। इस दौरान सीएचसी साहिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह तोमर, पीएचसी त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा, डा. अभिमन्यु राठौर, डा. प्रियंका उनियाल, चीफ फार्मेसिस्ट संजय धस्माना और मेडिकल टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी