रतन चौहान चुने गए पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष

संवाद सूत्र, त्यूणी: राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:48 PM (IST)
रतन चौहान चुने गए पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष
रतन चौहान चुने गए पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष

संवाद सूत्र, त्यूणी: राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रतन चौहान को छात्र परिषद का अध्यक्ष चुना गया। प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी से महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करने को कहा। प्राचार्य ने कहा कि यूजीसी के निर्देशानुसार महाविद्यालय का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से मूल्याकंन कराने के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया है।

सीमांत तहसील त्यूणी में संचालित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ.अंजना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में छात्र परिषद की बैठक बुलाई गई। जिसमें महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं से रायशुमारी के बाद यूजीसी के निर्देशानुसार कॉलेज में शैक्षिक व विकास कार्य में सहयोग के लिए पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें भूतपूर्व छात्रसंघ नेता रतन ¨सह चौहान को पुरातन छात्र परिषद का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा परमेश्वर जोशी को सचिव, चरण ¨सह चौहान को उपाध्यक्ष व सुमन पंवार को छात्र परिषद कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया। छात्र परिषद के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि यूजीसी के नए नियमों के तहत महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने व कॉलेज में विकास कार्य को गति देने के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया है। जिसमें भूतपूर्व छात्र-छात्राओं से समय-समय पर सुझाव मांगे जाएंगे। प्राचार्य ने कहा कि छात्र परिषद के गठन से महाविद्यालय में प्रस्तावित विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से रूसा के तहत बजट की मांग करने और महाविद्यालय से नैक से प्रत्यायन मूल्याकंन कराने में कॉलेज प्रशासन को मदद मिलेगी। नवनिर्वाचित छात्र परिषद अध्यक्ष रतन चौहान ने कहा कि महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को छात्र परिषद के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने को प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर डॉ. आरके वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गौतम, शांतिराम डोभाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी