जौनसारी गीतों पर दी हारुल, झेंता व रासो नृत्य की प्रस्तुति

कालसी राजकीय इंटर कॉलेज बेसोगिलानी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का गुरुवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:52 PM (IST)
जौनसारी गीतों पर दी हारुल, झेंता व रासो नृत्य की प्रस्तुति
जौनसारी गीतों पर दी हारुल, झेंता व रासो नृत्य की प्रस्तुति

संवाद सूत्र, कालसी: राजकीय इंटर कॉलेज बेसोगिलानी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांध दिया। जौनसार के परंपरागत परिधान में छात्र-छात्राओं ने जनजातीय क्षेत्र के गीतों पर लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए।

शिविर समापन अवसर पर गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी जनक सिंह तोमर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना बेहतर कॅरियर बनाने को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना भी की। स्वयंसेवी ईशा, आशिका नेगी आदि ने महासू देवता की वंदना प्रस्तुत की। आरती के बाद अमीषा नेगी ने अन्य छात्राओं के स्वागत में गीत गाया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर जौनसारी गीतों कानों में झुमके.., देऊरे बाज ढोल रहे..पर हारुल, झेंता व रासो नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने गीत के माध्यम से सभी को जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर की संस्कृति से भी परिचय कराया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि स्वयंसेवियों ने शिविर के दौरान नशे से दूर रहने की ग्रामीणों को सलाह दी और संकल्प पत्र भरवाए। क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने नशामुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड की थीम पर निबंध प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। शादी तमाशा नहीं संस्कार है, फिर शराब का क्यों प्रचार है स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्वयंसेवियों ने थैना गांव में जागरूकता कार्यक्रम किए। नशे के खिलाफ निबंध प्रतियोगिता में निकिता तोमर को प्रथम, सुरेश कोली को द्वितीय, शिवानी तोमर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कल्याण सिंह, नीरज सैनी, अजय डोभाल, अभिजीत चक्रवर्ती, दीपक रस्तोगी, विजय, संगीता नौटियाल, सत्यप्रभा रावत, मीता घिल्डियाल, जेएस चौहान, हर्षमन, उदय तोमर, प्रताप तोमर, फकीर चंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी