श्रीराम की भक्ति में डूबे रहे लोग

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर डोईवाला रायवाला ग्रामीण क्षेत्र के लोग रामभक्ति में डूबे रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। साथ ही राम मंदिर आंदोलन में संक्रिय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:15 AM (IST)
श्रीराम की भक्ति में डूबे रहे लोग
श्रीराम की भक्ति में डूबे रहे लोग

संवाद सूत्र, डोईवाला : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर डोईवाला, रायवाला ग्रामीण क्षेत्र के लोग रामभक्ति में डूबे रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। साथ ही राम मंदिर आंदोलन में संक्रिय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया गया।

अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास के अवसर पर डोईवाला के खैरी गांव वनवाह स्थित मां नलो वाली देवी माता मंदिर में स्वाभिमान मंच डोईवाला ने राम यज्ञ कर राम मंदिर आंदोलन में जेल गए कार सेवको का भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयोजक रामेश्वर लोधी, पूर्व प्रमुख नगीना रानी, संजीव लोधी, ईश्वर चंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे। विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ने डोईवाला मे आतिशबाजी कर प्रसाद बांटा। रानीपोखरी व्यापार सभा के अध्यक्ष अरुण शर्मा, विनीत, राजेन्द्र आदि ने दीप दान किया। श्री कालू सिद्ध बाबा पीठ मंदिर में महंत अंकुश शर्मा की देखरेख में सुन्दर पाठ कर 251 दीप ज्योति का प्रकाश किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, दर्जाधारी करण वोहरा, डॉ. एससी जोली ने सहयोग दिया। भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व माजरीग्रांट अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में दीपदान किया। उधर, नथनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में नकरौंदा भद्रकाली मंदिर पर पौधारोपण कर मिठाई भी बांटी।

हरिपुरकलां रायवाला में संत समाज व नागरिकों ने गंगातट पर अखंड रामायण पाठ, दीपोत्सव व गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत विनोद गिरी जी महाराज, महंत ललितानंद महाराज, श्रीमहंत साधनानंद महाराज, श्रीमहंत कमलदास महाराज, आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला आदि शामिल रहे। भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने रायवाला गांव स्थित राम मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल आदि शामिल हुए। प्राचीन सत्यनारायण मन्दिर, बनखंडी महादेव मंदिर, होशियारी माता मंदिर में भी श्रीराम संकीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान हुए। शाम को घरों में दीपक जलाकर नागरिकों ने खुशी का इजहार किया।

chat bot
आपका साथी