बारिश से जौनसार में बढ़ी ठिठुरन चकराता में जले अलाव

चकराता/त्यूणी पिछले दो दिन से आसमान में छाए बादल शुक्रवार को बरस पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:42 PM (IST)
बारिश से जौनसार में बढ़ी ठिठुरन चकराता में जले अलाव
बारिश से जौनसार में बढ़ी ठिठुरन चकराता में जले अलाव

संवाद सूत्र, चकराता/त्यूणी: पिछले दो दिन से आसमान में छाए बादल शुक्रवार को बरस पड़े। मौसम के करवट बदलने से जौनसार-बावर और पछवादून में पहले के मुकाबले ठंड ज्यादा हो गई। चकराता और आसपास के ऊंचे इलाके में ठंड से बचने को ग्रामीण पूरे दिन अलाव के साथ बैठे रहे।

सुबह से जौनसार-बावर और पछवादून क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश के चलते लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं। जौनसार के ऊंचे इलाके में तापमान काफी नीचे आ गया। चकराता, लोखंडी, जाड़ी, कथियान, कोटी-कनासर, सैंज-कुनैन, कांडोई-भरम, देवघार, फनार, नागथात व शिलगांव क्षेत्र समेत आसपास के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाके में बारिश के चलते लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं। जौनसार में बूढ़ी दीपावली पर सामान की खरीदारी करने छावनी बाजार चकराता पहुंचे कई ग्रामीणों ने ठंड से बचने को अलाव का सहारा लिया। मौसम के कवरट बदलने से छावनीवासियों ने चौक बाजार के पास कई जगह अपने संसाधनों से अलाव जलाने की व्यवस्था की। पहाड़ के ऊंचे इलाके में तापमान निचले स्तर पर आने से लोखंडी से चकराता के बीच मसूरी-त्यूणी-चकराता हाईवे पर चारों तरफ कोहरा छा गया, जिससे वाहनों का संचालन प्रभावित रहा। घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को पहाड़ी मार्ग पर आवाजाही के समय बड़ी सावधानी बरतनी पड़ी। सामान्य तौर पर नवबंर और दिसबंर के बीच चकराता समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ जाती है। इस बार मौसम के बदले रुख को देख ऐसा लगता है कि शनिवार तक क्षेत्र के ऊंचे इलाके में बर्फबारी शुरू हो जाएगी। समय से पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ने व निचले इलाके में बारिश होने से कई तरह की समस्या दूर होगी। इससे कृषि-बागवानी को फायदा होने के साथ सूखी ठंड से फैलने वाली बीमारी से आमजन को राहत मिल सकेगी। चकराता में बारिश के चलते बढ़ी ठिठुरन के चलते छावनी बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी कम नजर आई। इस दौरान अरविद कुमार कुकरेजा, चमन भंडारी, राजेंद्र चौहान, रविद्र चौहान, नाराण सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी