हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा के खिलाफ धरना जारी

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति व ग्राम प्रधान संगठन का अलग-अलग धरना जारी रहा। सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े नेताओं ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डा. हृदयेश को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:01 AM (IST)
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा के खिलाफ धरना जारी
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा के खिलाफ धरना जारी।

संवाद सूत्र, रायवाला। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति व ग्राम प्रधान संगठन का अलग-अलग धरना जारी रहा। इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े नेताओं ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

सोमवार को धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण ने डा. इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक जताया और उनके उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में दिए गए योगदान को याद किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत तथा कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल ने भी डॉ इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, वक्ताओं ने नेपाली फार्म टोल प्लाजा निरस्तीकरण का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग की। इस दौरान समिति के संयोजक संजय पोखरियाल, कांग्रेस के रायवाला ब्लाक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सोहन सिंह रौतेला, आशा सिंह चौहान, सतीश रावत आदि रहे। वहीं, ग्राम प्रधान संगठन का अनिश्चित कालीन धरना 20 वें दिन भी जारी रहा।

वक्ताओं ने आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी, मनोज जखमोला, शांति प्रसाद थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, विजय लक्ष्मी पंवार, बॉबी रांगड़, आशा बिष्ट, बीना चौहान, देवी प्रसाद रयाल, उत्तरा कलूड़ा, अंकित तिवाड़ी, श्रीकांत रतूड़ी, मोनिका रयाल, प्रदीप उनियाल, शांति प्रसाद थपलियाल आदि रहे।

यह भी पढ़ें- निर्माण कार्यो में देरी पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की चेतावनी दी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी