धरने के चौथे दिन पहाड़ी गली चौक पर फूंका पुतला

विकासनगर भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगो को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:04 PM (IST)
धरने के चौथे दिन पहाड़ी गली चौक पर फूंका पुतला
धरने के चौथे दिन पहाड़ी गली चौक पर फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, विकासनगर: भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे मंच कार्यकत्र्ताओं ने किसानों का अनिश्चतकालीन धरना चौथे दिन रविवार को पहाड़ी गली चौक पर क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका। तहसील परिसर में नारेबाजी के साथ युवा मोर्चा कार्यकत्र्ताओं ने मांगे जल्द पूरी करने के लिए जोर दिया।

धरनारत मंच कार्यकत्र्ताओं ने प्रशासन से वर्ष 2016 से हथियारी की व्यासी परियोजना के विस्थापितों की अनुग्रह राशि के बकाये का भुगतान ब्याज सहित करने, ग्राम पंचायत मटोगी की चारागाह की भूमि पर कब्जा हटाए जाने व खरीदे गए धान की कीमत का भुगतान 48 घंटे में चुकाने की मांग प्रशासन से की है। इन्हीं तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किसान तहसील में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। चौथे दिन आंदोलनकारी तहसील परिसर में डटे रहे, जबकि मंच के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर विधायक का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उप जिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण आंदोलनकारी किसानों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। धरना देने वालों में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत कुंवर, स्वराज सिंह, पुतला फूंकने वालों में भाकियू जिलाध्यक्ष जगबीर, खजान सिंह, विमल तोमर, सोमपाल सिंह, उदय सिंह नेगी, श्यामलाल, अमीरचंद, केशव सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, रतन सिंह, संतराम, यशपाल सिंह, नरेश कुमार, आशीष कुमार, तेज बहादुर, जनक सिंह, धनीराम, अभिषेक, राजेंद्र, बबलू, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, रामपाल, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

- - - - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी