मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कालसी लखवाड़ व्यासी परियोजना से प्रभावित ग्राम लोहारी के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:05 PM (IST)
मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, कालसी: लखवाड़ व्यासी परियोजना से प्रभावित ग्राम लोहारी के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन 56वें दिन भी जारी रहा। जुड्डो में बन रहे बांध की नींव पर बैठकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने धरना स्थल पर आए कानूनगो और लेखपाल को मांग पत्र देने के साथ सरकार तक उनकी आवाज को पहुंचाने की बात भी कही।

यमुना घाटी लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित समिति के बैनर तले जुड्डो में लोहारी गांव के ग्रामीण विस्थापन, जमीन के बदले जमीन, हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उधर, धरनास्थल पर पंहुचे तहसील कालसी के कानूगो और पटावारी को ग्रामीणों ने अपनी मांग से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जलविद्युत निगम से लेकर सरकार तक सभी को अपनी समस्याओं और मांग से बार-बार अवगत कराया है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कानूनगो और पटवारी से उनकी आवाज को शासन-प्रशासन तक पंहुचाने की अपील भी की। धरना-प्रदर्शन करने वालों में रणजोर सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान, सुमित तोमर, भरत सिंह तोमर, पूरण सिंह, कल्ल वर्मा, टीकम सिंह, अमिता तोमर, शर्मिला तोमर, विमला देवी, कुल्लो देवी, राजपाल सिंह, रोशनी देवी, अनिता देवी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी