पक्का निर्माण तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकासनगर गंगभेवा बावड़ी क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त कराने से नाराजा ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:38 PM (IST)
पक्का निर्माण तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पक्का निर्माण तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, विकासनगर: गंगभेवा बावड़ी क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध पक्के निर्माण को प्रशासन की ओर से ध्वस्त कराने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं। पक्के भवन को गिराने से नाराज ग्रामीणों ने कोर्ट रोड के शक्तिनहर पुल पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी विकासनगर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग भी की। ग्रामीणों ने कहा कि जिस भवन को हटाया गया, वहां पर मजार भी थी। उधर, उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई को अतिक्रमण के विरूद्ध नियम के अनुसार उठाया गया कदम बताया है।

एसडीएम ने ग्राम ढकरानी और भीमावाला की सीमा पर स्थित गंगभेवा बावड़ी क्षेत्र में स्थित ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से बने पक्के निर्माण को बुलडोजर से धराशाई करा दिया था। प्रशासन का कहना था कि भवन ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया है। उधर ढकरानी की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल और सरफराज अली के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कार्रवाई की निदा करते हुए कोर्ट रोड स्थित शक्तिनहर पुल पर प्रदर्शन करके उप जिलाधिकारी के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सरकार से भवन को गिराने के मामले की आवश्यक जांच कराकर प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में इसरार अली, मनोज राठौर, कुरबान अली, आरिफ खान, आमिर, इमाम, शानू, गुलफाम, असद आरफी, सोनू, जमेशद, बिलाल, जीशान, कलीम, अय्यूब, खुर्शीद शामिल रहे। उधर उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल ने कहा कि ग्राम समाज व सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को ढहाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी