त्रिवेणी घाट व भद्रकाली में हुई बदरी विशाल के ध्वज की स्थापना

देव डोलियों के कुंभ स्नान के लिए श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तथा मुनिकीरेती-ढालवाला के भद्रकाली मंदिर में भगवान बदरी विशाल व संकटमोचक हनुमान की धर्म ध्वजा की स्थापना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:23 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:23 AM (IST)
त्रिवेणी घाट व भद्रकाली में हुई बदरी विशाल के ध्वज की स्थापना
त्रिवेणी घाट व भद्रकाली में हुई बदरी विशाल के ध्वज की स्थापना

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : देव डोलियों के कुंभ स्नान के लिए श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तथा मुनिकीरेती-ढालवाला के भद्रकाली मंदिर में भगवान बदरी विशाल व संकटमोचक हनुमान की धर्म ध्वजा की स्थापना की।

महाकुंभ के तहत 24 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर व 25 अप्रैल को हरिद्वार के ब्रह्मकुंड घाट पर देवडोलियों का कुंभ स्नान होगा। आयोजन समिति श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा नेपाल से भी देव डोलियों, नेजा, निशान, व देव प्रतीकों को कुंभ स्नान के लिए आहूत किया गया है। इस बार पहली बार उज्जैन से महाकाल की डोली भी कुंभ स्नान के लिए पहुंच रही है। कुंभ में होने वाले देव डोलियों के इस दिव्य स्नान के लिए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तथा भद्रकाली मंदिर में भगवान श्री बदरी विशाल व हनुमान की पावन ध्वजा आरोहित की गई।

गुरुवार को समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी, काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, उपाध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल व संयोजक संजय शास्त्री ने साधु- संतों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धर्मध्वजा की विधिवत स्थापना की। इससे पूर्व पूजा अर्चना के साथ वैदिक ब्राह्मणों व संस्कृत छात्रों ने स्वातिवचन व विष्णुसहस्त्र नाम का पाठ किया। समिति के प्रवक्ता डॉ. धीरेंद्र रांगड़ व पं. रमेश पैन्यूली के संचालन में चले कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, दायित्वधारी कृष्ण कुमार सिघल, भगतराम कोठारी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, संयोजक संजय शास्त्री, ज्योती सजवाण, गजेन्द्र सिंह कंडियाल, राजपाल खरोला, भगवान सिंह रांगड़, हुकम सिंह रावत, प्यारेलाल जुगलान, जयेंद्र रमोला, ब्रह्मानंद भट्ट, बीसी पंत, पीताम्बर दत्त पैन्यूली आदि मौजूद थे।

----------

संत-महात्माओं को किया सम्मानित

महाकुंभ में देव डोलियों के कुंभ स्नान के लिए धर्म ध्वजा स्थापना के दौरान यहां मौजूद संतों को श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, स्वामी विजयानंद महाराज, स्वामी गोपालचार्य महाराज, स्वामी लोकेश दास, स्वामी प्रदीप दास, स्वामी नागेंद्र पुरी, महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद, महंत सध्वागिरी, स्वामी कृष्णकांत महाराज, महंत सुखबीर सिंह, पंडित रवि शास्त्री, प्रदीप शर्मा आदि संत-महात्माओं को अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी