मौसमी सब्जियों पर आफत बनकर बरस रहे बादल

विकासनगर सितंबर में ज्यादा बारिश से सीजनल सब्जियों की फसल खराब हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:07 PM (IST)
मौसमी सब्जियों पर आफत बनकर बरस रहे बादल
मौसमी सब्जियों पर आफत बनकर बरस रहे बादल

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सितंबर में ज्यादा बारिश से सीजनल सब्जियों की फसल खराब हो रही है, जिन प्रजातियों की सब्जियों की बुवाई हाल के दिनों में होनी है, बारिश की वजह से उनका समय निकलने से भी ग्रामीण चितित हैं। जबकि, सर्दी के मौसम को सब्जियों के लिहाज से बेहद खास माना जाता है। इस मौसम में विभिन्न प्रजातियों की नकदी सब्जी लगाकर किसान बेहतर मुनाफा कमाते हैं।

गाजर, शलजम आदि की सब्जियां बाजार में आती हैं, लेकिन सितंबर माह की बारिश सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरों पर शिकन डाल रही है। पछवादून और जौनसार-बावर क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती करते हैं। सर्दी के मौसम के लिए पत्ता गोभी, फूल गोभी, शिमला मिर्च, बींस, मटर, पालक, शलजम, धनिया, हरी मिर्च, गाजर जैसी सब्जियों का उत्पादन व्यापक स्तर पर किया जाता है, लेकिन इस बार सितंबर के इस अंतिम सप्ताह में भी लगातार हो रही बारिश से किसानों का फसल चक्र ही गड़बड़ा गया है। बारिश के कारण कददूवर्गीय सब्जियां, लौकी, तोरी, टमाटर आदि की फसलें खराब हो रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत से किसान सब्जियों की बुवाई ही नहीं कर पाए हैं, इसके अतिरिक्त जौनसार-बावर के जिन इलाकों में गागली, अदरक, टमाटर की फसल खेतों में है, वह भी अब खराब होने लगी है। इसके चलते जौनसार के कई किसानों ने गलन रोग के चलते समय से पहले खेतों से निकालकर अदरक को मंडी में बेच दिया है। क्षेत्र के किसान बलबीर सिंह, अशोक, राजेंद्र, सलीम का कहना है कि इस बार का मौसम सब्जी उत्पादन के हिसाब से बेहद नुकसानदायक रहा है। तमाम सब्जियों की बुवाई कराई गई थी वह खराब हो रही है। आने वाले दिनों के लिए भी खेतों को तैयार करने में परेशानी हो रही है। उधर, ढकरानी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डा. एके शर्मा का कहना है कि अभी मटर, पालक, शलजम जैसी हरी सब्जियों की बुवाई शुरू होनी है, लेकिन बारिश के कारण सब्जियों की बुवाई में और देरी हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान उत्पादन प्रभावित होने के कारण उठाना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी