होटल बंद होने से परेशानी उठा रहे सेल कारोबारी

विकासनगर नगर के बाजार में सेल लगाकर रोजगार करने वाले दूसरे राज्यों के व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:53 PM (IST)
होटल बंद होने से परेशानी उठा रहे सेल कारोबारी
होटल बंद होने से परेशानी उठा रहे सेल कारोबारी

संवाद सहयोगी, विकासनगर: नगर के बाजार में सेल लगाकर रोजगार करने वाले दूसरे राज्यों के व्यापारी कोविड क‌र्फ्यू के दौरान गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। होटल-ढाबे बंद होने के चलते इस प्रकार के तमाम व्यापारियों के सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल ज्यादातर छोटे कारोबारी सेल लगाने के बाद खाना होटल पर ही खाते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सब कुछ बंद है। होम डिलीवरी तक नहीं हो रही है, जिससे व्यापारी अपना गुजारा कर सकें।

कोविड-क‌र्फ्यू में होटल ढाबे व रेहड़ा-ठेली पर मिलने वाली खाद्य सामग्री चाट, टिक्की, पकौड़े, गोल गप्पे आदि कारोबार पूरी तरह बंद हो गए हैं। इसके चलते दूसरे राज्यों से आकर कारोबार करने वाले व्यक्तियों को दिक्कत हो रही है। नगर में ऐसे व्यापारियों की बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के निवासी हैं। लगभग सभी व्यापारी नगर में विभिन्न स्थानों पर कमरे किराये पर लेकर रहते हैं, जिससे उनके खाने और नाश्ते की व्यवस्था बाजार की इन्हीं दुकानों पर निर्भर है। बाजार बंद होने से न तो उनके पास रोजगार रहा, न ही उन्हें समय पर खाना मिल पा रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी मोहम्मद आरिफ, गौरव, संदीप, सलमान का कहना है कि कोविड क‌र्फ्यू के समय में सबसे अधिक समस्या खाना व चाय आदि की सामने आई है। कमरे पर खाना बनाने की व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या हुई है। उनका कहना है कि कोविड क‌र्फ्यू लगने के बाद काफी संख्या में ऐसे व्यापारी अपने घरों को भी लौट गए हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जो एक दूसरे के कमरे पर खाना-नाश्ता आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरे राज्यों के निवासियों के सुविधा के लिए नगर में क्रमवार प्रतिदिन होटल आदि खोलने की व्यवस्था होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी