मार्शल आर्ट एकेडमी में 35 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

विकासनगर रविवार को मंडी चौक स्थित तक्षशिला मार्शल आर्ट स्पो‌र्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:13 PM (IST)
मार्शल आर्ट एकेडमी में 35 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
मार्शल आर्ट एकेडमी में 35 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

संवाद सहयोगी, विकासनगर: रविवार को मंडी चौक स्थित तक्षशिला मार्शल आर्ट स्पो‌र्ट्स एकेडमी में जूडो-कराटे, ताइक्वांडो और बाक्सिग का प्रशिक्षण ले रहे 35 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक भगत सिंह राय ने प्रतिभागियों को दिए जा रहे आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।

प्रतिभागियों के लिए बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पछवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदराम राजगुरु और विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल विकासनगर के महामंत्री एवं नार्थ इंडिया बैडमिटन चैंपियन भारत कालड़ा ने संयुक्त रूप से 35 प्रतिभागियों को येलो, आरेंज, ग्रीन और ब्राउन बेल्ट से सम्मानित किया। इनमें 22 छात्राएं और 13 छात्र शामिल रहे। इसके अलावा आदया व गुनदीप को बेस्ट डिसिप्लिन कराटे पुरस्कार और हरजी कालड़ा, भौमिक जोशी व कार्तिक अरोड़ा को बेस्ट कराटे अवार्ड से सम्मानित किया गया। एकेडमी की संचालिका नेशनल कराटे चैंपियन शिल्पा राय ने बताया पिछले कई वर्षों से नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे तक्षशिला मार्शल आर्ट स्पो‌र्ट्स एकेडमी में प्रतिभाग करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें चार से 20 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी शामिल रहे। पछवादून प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदराम राजगुरु और विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल महामंत्री भारत कालड़ा ने एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इससे युवाओं में आत्म सुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है, जिससे वह विपरीत परिस्थिति में किसी भी चुनौती का सामना आसानी से कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक भगत सिंह राय, नेशनल चैंपियन शिल्पा राय, शिवम गुप्ता, कार्तिकेय मलेठा, साक्षी गुप्ता, आदित्य राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी