प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंचेे जेबीआइटी के छात्रों से किया सीधा संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंची टीमों में पहुंची जेबीआइटी के छात्रों के साथ भी वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। उन टीमों में दो टीमें जेबीआइटी नोडल सेंटर की थी I प्रधानमंत्री ने छात्रों को अपने कुछ सुझाव भी दिएI

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:49 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंचेे जेबीआइटी के छात्रों से किया सीधा संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंची टीमों के साथ सीधा संवाद किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथान 2021 ग्रैंड फिनाले में पहुंची टीमों में पहुंची जेबीआइटी के छात्रों के साथ भी वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। उन टीमों में दो टीमें जेबीआइटी नोडल सेंटर की थी I प्रधानमंत्री ने विस्तृत से छात्रों के बनाए गेमिंग प्रोजेक्टों के बारे में समझ और उनको अपने कुछ सुझाव भी दिएI

उन्होंने छात्रों को बताया की ये टॉयकैथान करने का मुख्य उदेश्य यह था कि 80फीसद जो ऑनलाइन गेम और खिलौने है, वो विदेशी हैं I उनमे न तो कहीं भारतीय संस्कृति की झलक दिखती है न वह संस्कारों से जुड़े हैं, न ही उनसे बच्चों का कुछ ज्ञान वर्धन होता है। हमें ऐसे गेम व खिलौनेन बनाने होंगे जिसमे भारतीय संस्कृति की झलक दिखती हो, जिससे कुछ ज्ञान मिलता हो। बच्चा जब छोटा होता है तभी से अगर वह भारतीय संस्कृति व सभ्यता को खेल खेल में सीखेगा तो निश्चित तोर पर उसकी जिज्ञासा बढ़ेगी। उन्होंने कहा दूसरा जो फायदा होगा, वह "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को साकार करने में होगा। उन्होंने बताया कि आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में खिलौना मार्किट लगभग डेढ़ अरब डॉलर का है जिसमे से लगभग 80 फीसद खिलोने विदेशों से आते है यदि हम इस प्रकार के गेम व खिलौने यहीं बना लेते हैं तो इस पैसे को विदेशो में जाने से रोका जा सकता है। यह अपनी मातृभूमि कि बहुत बड़ी सेवा होगी। इसलिए और अधिक अनुसंधान करने कि जरुरत है।

यह भी पढ़ें- नौ साल बाद खुली हरिद्वार बाईपास रोड चौड़ीकरण की राह, पढ़िए पूरी खबर

परिचय सम्मेलन में 229 ने कराया पंजीकरण

रुड़की: जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की ओर से आयोजित 22वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 156 युवक व 73 युवतियों ने पंजीकरण कराया। सम्मेलन में उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड के युवक-युवती भी शामिल हुए। कोरोना के कारण सम्मेलन का आनलाइन आयोजन किया गया था। पदाधिकारियों ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों के विवाह तय करते समय युवक-युवतियों के बारे में संपूर्ण जांच अपने स्तर पर अवश्य कर लें। सम्मेलन में अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सौरभ कौशिक, कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मनीष कौशिक, सौरभ भूषण, ऋषिपाल शर्मा, रामानंद शर्मा, दीपक शुक्ला, संजय शर्मा ने प्रतिभाग किया। (जासं)

यह भी पढ़ें- ज्ञान गंगा : फीस एक्ट बनाम ड्रीम प्रोजेक्ट, एक्ट में शुल्क नियामक आयोग के गठन का प्रस्ताव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी