निकाय चुनाव को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद, धारा 144 लागू

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसके साथ ही जिले के निकाय चुनाव क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:25 AM (IST)
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद, धारा 144 लागू
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद, धारा 144 लागू

देहरादून, जेएनएन। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। शुक्रवार को डीएम एसए मुरूगेशन व एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के निकाय चुनाव क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीएम व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। इसलिए अपने पर्यवेक्षक अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रखें। वहीं शुक्रवार शाम पांच बजे से जनपद के नगर निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई। कहा कि अंतरराज्यीय व अंतर जनपदीय सीमाओं पर लगे बैरियर पर गहनता से चेकिंग की जाए। ब्रीफिंग के दौरान राज्य चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक, प्रशासन/पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

निकाय चुनाव की व्यवस्थाएं जनपद में चुनाव प्रभावित क्षेत्रों को 18 जोन, 47 सेक्टर में बाटा गया है। नगर निगम व नगरपालिका परिषद के कुल 193 वार्डो में चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी वार्डो को 380 मतदान केंद्र, 871 बूथ में विभाजित किया गया है। कुल 65 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 106 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। चुनावी क्षेत्रों में थानावार कुल 14 क्यूआरटी टीमें नियुक्त की गई हैं। चेकिंग व अवैध धन के आवागमन, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम के लिए चार अंतरराज्यीय व आठ अंतरजनपदीय बैरियर बनाए गए हैं।

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च 

निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को सीओ के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। इसके तहत पटेलनगर, नगर कोतवाली, डालनवाला, रायपुर, राजपुर, नेहरू कॉलोनी, वसंत विहार, ऋषिकेश, विकासनगर, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में संबंधित थानाध्यक्ष व पुलिस, पीएसी बल के साथ क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया।  

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: तो घरों से बाहर निकलेगा दून, होगा रिकॉर्ड मतदान 

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए लाई जा रही 49 पेटी शराब पकड़ी

chat bot
आपका साथी