नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 28.92 करोड़ से बनेंगी सड़कें

जागरण संवाददाता ऋषिकेश राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऋषिकेश विधा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:38 AM (IST)
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 28.92 करोड़ से बनेंगी सड़कें
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 28.92 करोड़ से बनेंगी सड़कें

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 28 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से सड़कें बनेंगी।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 साईं विहार में 165.66 लाख से 4.130 किलोमीटर, वार्ड 38 एवं वार्ड 39 इंदिरा नगर में 173.43 लाख से 2.6 किलोमीटर, शिवाजी नगर की गली नंबर 18,19, 20, 21, 25 एवं 25 जी में 190.46 लाख से 2.6 किलोमीटर , कृष्णानगर में 317.88 लाख से 4.8 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गो का निर्माण होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन मार्ग तक 190.88 लाख से 3.2 किलोमीटर, ग्राम पंचायत खदरी के बलजीत फार्म में 197.75 लाख से 3.3 किमी, ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फ़ार्म में 123.66 लाख से 1.8 किलोमीटर, चोपड़ा फार्म की गली नंबर 3, 4, 5 में 190.19 लाख की लागत से 3.12 किलोमीटर, ग्राम सभा प्रतीत नगर रायवाला के वार्ड नंबर 7, 8 एवं नौ में 128.13 लाख से 1.9 किलोमीटर, ग्राम सभा छिद्दरवाला चकजोगीवाला में 216.92 लाख से 2.90 किलोमीटर, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर आठ में 331.02 लाख की लागत से 4.9 किलोमीटर, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 10 एवं 20 में 255.69 लाख की लागत से 3.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण होगा। गढ़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाला पर 4.35 लाख से 24 मीटर आरसीसी सेतु का नव निर्माण, मुख्य चौक छिद्दरवाला में 60.07 लाख से 1.33 किलोमीटर, ग्राम सभा खदरी खड़क माफ वार्ड एक में 44.72 लाख की लागत से .69 किलोमीटर, ग्राम सभा खैरी कलां में 91.99 लाख की लागत से 1.35 किलोमीटर, ग्रामसभा साहब नगर में 35.80 लाख से .5 किलोमीटर, श्यामपुर के लक्कड़घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख से 1.1 किलोमीटर, ग्राम सभा छिददरवाला के वार्ड पांच में 98.97 लाख से 1.4 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण शीघ्र होगा।

chat bot
आपका साथी