दातनू में झूलती बंच केबल ट्रक में फंसी, टला हादसा

संवाद सूत्र साहिया बुधवार को दातनू में ट्रक ने झूलते बंच केबल को बिजली के पोल समेत उखाड़ ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:23 AM (IST)
दातनू में झूलती बंच केबल ट्रक में फंसी, टला हादसा
दातनू में झूलती बंच केबल ट्रक में फंसी, टला हादसा

संवाद सूत्र, साहिया: बुधवार को दातनू में ट्रक ने झूलते बंच केबल को बिजली के पोल समेत उखाड़ दिया इससे गांव की बिजली गुल हो गई। दरअसल दातनू में झूलती बंच केबल ट्रक में फंस गई, ट्रक में फंसी बिजली की केबल के खिचने की वजह से पोल भी उखड़ गया। सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम ने तत्काल आपूर्ति बंद कर दी। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने पोल को जल्द दुरूस्त कर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

ऊर्जा निगम ने दातनू गांव में दो वर्ष पहले बंच केबल लाइन बिछाई थी, तभी से सड़क के उपर केबल झूल रहा था। केबल ढीला होने के संबंध में ग्रामीणों ने कई बार निगम अधिकारियों को बताया, लेकिन निगम की लापरवाही के चलते बंच केबल को टाइट नहीं किया गया। बंच केबल के नीचे होने की वजह से बड़े वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा था। बुधवार को विभाग की इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। दातनू बडनू मोटर मार्ग से जा रहे ट्रक में झूलती बंच केबल फंस गई। ट्रक चालक को इसका पता नहीं चला और ट्रक के साथ ही केबल खिचने की वजह से पोल भी उखड़ गया। जब चालक ने आवाज सुनी तो ट्रक को रोका। ग्रामीणों की सूचना पर निगम अधिकारियों ने आपूर्ति बंद कर बड़े हादसे को टाला। ग्रामीण कृपाल सिंह, दिनेश चौहान, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, विक्रम सिंह, ज्ञान सिंह, संतराम आदि का कहना है कि जब से बंच केबल लाइन बिछी थी, तभी से इस लापरवाही की अनदेखी की जा रही है। इस संबंध में निगम अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन निगम उसे दुरूस्त कराने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। उधर, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि जल्द ही पोल और बंच केबल लाइन को ठीक कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी