Dehradun Crime News: किटी के नाम पर लिए रकम नहीं लौटाए, अदालत के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Dehradun Crime News किटी के नाम पर 55 हजार रुपये लेने और फिर वापस न लौटाने पर तीन के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि तीन व्यक्तियों ने रकम वापस मांगने पर बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:37 PM (IST)
Dehradun Crime News: किटी के नाम पर लिए रकम नहीं लौटाए, अदालत के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun Crime News किटी के नाम पर 55 हजार रुपये लेने और फिर वापस न लौटाने पर तीन के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ि‍ता का आरोप है कि तीन व्यक्तियों ने रकम वापस मांगने पर बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी।

किटी के नाम पर ठगी की शिकायत को लेकर अदालत में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के पार्क रोड निवासी बालेंद्र कौर ने अपील की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्क रोड क्षेत्र में रहने वाली वाणी शर्मा, कामिनी शर्मा और मनोज शर्मा के पास किटी में रकम लगाई थी। किटी पूरी होने पर आरोपितों ने उनके 55 हजार रुपये वापस करने से इनकार कर दिया। साथ ही पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों से जल्द मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले में सामने आई चौंकाने वाली बात, डेढ़ माह से किशोरी की तबीयत थी खराब; कारण नहीं चला पता

चरस तस्करी में खुशहालपुर का युवक गिरफ्तार

विकासनगर : थाना सहसपुर की पुलिस ने ढाकी बरसाती नाले के पास चेकिंग के दौरान कार सवार खुशहालपुर के युवक को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 260 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मंगलवार रात दारोगा ओमवीर सिंह पुलिस टीम के साथ बरसाती नाले के पास ढाकी में चेङ्क्षकग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार को आते देखा। रोककर कार की तलाशी ली तो उसमें सवार आरोपित के पास से 260 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान शाहरुख कुरैशी निवासी ग्राम खुशहालपुर सहसपुर के रूप में बताई। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा के अनुसार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

मारपीट का मुकदमा दर्ज

विकासनगर: कोतवाली में एक महिला ने कुछ व्यक्तियों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आशा तोमर पत्नी सरदार सिंह निवासी विद्यापीठ मार्ग विकासनगर ने तहरीर में कहा कि संसार सिंह तोमर निवासी नवाबगढ़, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी निवासी नवाबगढ़ ने उसके व उसके स्वजन के साथ गाली-गलौज व मारपीट की है। एसएसआइ मनोज नैनवाल के अनुसार तहरीर पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच दारोगा दीपक द्विवेदी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- देहरादून: नवविवाहिता की मौत मामले में पति और देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा, पांच माह की थी गर्भवती

chat bot
आपका साथी