हेल्‍पलाइन पर मदद की लगाई गुहार, पुलिस ने आधी रात को गंभीर बुजुर्ग को पहुंचाया चिकित्सालय

कोरोना संक्रमण काल में पुलिस बीमार बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए देवदूत से कम नहीं है। शनिवार की मध्य रात्रि एक संक्रमित बुजुर्ग की जब घर में हालत बिगड़ गई प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करने से इंकार कर दिया तो पुलिस हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगाई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:10 PM (IST)
हेल्‍पलाइन पर मदद की लगाई गुहार, पुलिस ने आधी रात को गंभीर बुजुर्ग को पहुंचाया चिकित्सालय
पुलिस ने बुजुर्ग को राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर में बुजुर्ग को भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण काल में पुलिस बीमार बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए देवदूत से कम नहीं है। शनिवार की मध्य रात्रि एक संक्रमित बुजुर्ग की जब घर में हालत बिगड़ गई प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करने से इंकार कर दिया तो बुजुर्ग के पुत्र ने पुलिस हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगाई। पुलिस की टीम 108 सेवा के साथ इनकी सहायता के लिए पहुंची। करीब आधा घंटा काफी मशक्कत के बाद जब बुजुर्ग को एम्स में प्रवेश नहीं मिला तो राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर में बुजुर्ग को भर्ती कराया गया।

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीमार जरूरतमंदों के लिए "मिशन हौसला" के तहत एक सप्ताह पूर्व हेल्पलाइन

9897244109 जारी किया था। प्रतिदिन कोई न कोई इस नंबर पर फोन करके मदद मांग रहा है और पुलिस इनकी सहायता भी कर रही है। शनिवार की रात शांति नगर ऋषिकेश निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग अजमेर सिंह ठाकुर जिन्हें संक्रमण की शिकायत है। घर पर ही ऑक्सीजन सुविधा के साथ उपचार ले रहे थे। मध्य रात्रि जब उनकी तबीयत बिगड़ गई, ऑक्सीजन लेवल 70 पहुंच गया तो उनके पुत्र सोनू ठाकुर पिता को लेकर हरिद्वार रोड स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचे। वहां से कोई मदद नहीं मिली सोनू ठाकुर ने आधी रात को ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को अपनी पीड़ा सुनाई। इस बीच उनके भाई ने पुलिस हेल्पलाइन पर भी फोन कर दिया। रात में ही रात्रि ड्यूटी अधिकारी उप निरीक्षक विनय शर्मा के साथ कांस्टेबल गब्बर सिंह और सतीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग की मदद के लिए भेजा। पुलिस की टीम इनके घर पहुंची। मौके पर 108 सेवा बुलाई गई और तत्काल बीमार अजमेर सिंह को लेकर पुलिस की टीम एम्स ऋषिकेश पहुंची।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार सख्त, सोमवार से सीमाएं सील करने की तैयारी; लिए जा सकते हैं कई कड़े फैसले

यहां करीब आधा घंटा यह लोग एम्स में मरीज को भर्ती करने के लिए प्रयासरत रहे मगर वहां जगह ना होने के कारण पुलिस टीम और बुजुर्ग के स्वजन निराश हो गए। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भी सभी बेड फुल थे। इस बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कोविड केयर सेंटर मुनिकीरेती में बात की तो वहां से पता चला कि श्री देव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्र नगर में बेड खाली है। रविवार की अल सुबह दो बजे बीमार बुजुर्गों को नरेंद्र नगर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने रविवार की सुबह उनकी हालत को स्थिर बताया है। बीमार बुजुर्ग के परिवार ने पुलिस को इस नेक कार्य पर साधुवाद दिया।

यह भी पढ़ें- HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के 8390 मामले, 118 संक्रमितों की हुई मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी