चार प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों ने बनाया बेहतर सामंजस्य, पढ़िए पूरी खबर

दून के विकासनगर में चार राज्यों उत्तराखंड हिमाचल यूपी और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की पांवटा साहिब में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक हुई। इसमें संगठित अपराध नेटवर्क तोड़ने के लिए बेहतर सामंजस्य बनाते हुए सूचनाएं भी साझा की गईं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:30 AM (IST)
चार प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों ने बनाया बेहतर सामंजस्य, पढ़िए पूरी खबर
चार प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों ने बनाया बेहतर सामंजस्य।

विकासनगर, जेएनएन। चार राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की पांवटा साहिब में हुई अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में संगठित अपराध नेटवर्क तोड़ने के लिए बेहतर सामंजस्य बनाते हुए सूचनाएं साझा की गईं। बैठक में हिमाचल में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष कराने के लिए अंतराज्यीय सीमाओं पर आने वाले स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर तीव्र सतर्कता रखने पर भी विचार मंथन किया गया। 

शुक्रवार को हुई इस बैठक में चार राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने संगठित अपराध, नेटवर्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह से धराशायी करने पर भी प्रभावी चर्चा की गई। बैठक में अंतराज्यीय संपर्क नेटवर्क, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त उदघोषित अपराधी, नशीले पदार्थों के धंधे और बिना पर्ची के दवाइयां बेचने वाले स्टोर के संयुक्त निरीक्षण, अंतराज्यीय चेकपोस्टों पर संयुक्त नाका लगाकर वर्जित सामान को चेक करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में चोरी, डकैती, सेंधमारी में संलिप्त अपराधियों की सूचना आपस में साझा करने, सीमा क्षेत्र में अवैध खनन को चेक करने आदि बिंदुओं पर भी विचार मंथन चला। 

बैठक में हर माह पुलिस अधीक्षक, उप मंडल अधिकारी, प्रभारी थाना स्तर की नियमित इंटलीजेंस साझाकरण बैठकों का आयोजन करके सूचना साझा करने, पुलिस अधीक्षक, उप मंडल पुलिस अधिकारी और प्रभारी थाना स्तर पर वॉटसएप ग्रुप का गठन करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष कराने के लिए अंतराज्यीय बॉर्डर और सीमाओं पर आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध गतिविधियों पर तीव्र सतर्कता रखने पर भी चर्चा की गई। 

बैठक में उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा वीर बहादुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यमुनानगर हरियाणा सुभाष चंद, सीओ देहरादून दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर राजीव रौथाण, निरीक्षक थाना पुरुवाला सिरमौर हिमाचल विजय कुमार, पांवटा साहिब थाना प्रभारी राजेश पाल, पंचकुला हरियाणा निरीक्षक अमन कुमार, महेंद्र सिंह, सहानपुर यूपी उपनिरीक्षक अजब, जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपित, 42 लैपटॉप बरामद; मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर

chat bot
आपका साथी