तीन कोरोना पॉजिटिव समेत नौ को पहुंचाई रेगुलेटर और रेगुलेटर

विकासनगर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव समेत कुल नौ व्यक्तियों को जरूरत के सामान पहुंचाकर मदद दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:22 PM (IST)
तीन कोरोना पॉजिटिव समेत नौ को पहुंचाई रेगुलेटर और रेगुलेटर
तीन कोरोना पॉजिटिव समेत नौ को पहुंचाई रेगुलेटर और रेगुलेटर

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव समेत नौ व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलिडर रेगुलेटर और राशन पहुंचाया। मिशन हौसला के तहत सूचना मिलते ही जरूरतमंदों की तुरंत मदद को पुलिस टीमें दौड़ रही हैं, जिससे समय पर राहत मिल सके।

कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मणपुर, मंडी चौक, मुस्लिम बस्ती, टोंस कॉलोनी डाकपत्थर से छह व्यक्तियों को फोन आया कि वे सभी मजदूरी करते हैं, वर्तमान में काम न मिलने के कारण घर में राशन समाप्त हो गया है। सूचना मिलने पर कोतवाल राजीव रौथाण बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं पुलिस टीम के साथ जरूरतमंदों के घर राशन भिजवाया। वहीं चिरंजीपुर, पंजाबी कॉलोनी और विवेक विहार हरबर्टपुर के तीन व्यक्तियों ने पुलिस को फोन कर बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। स्वजनों को ऑक्सीजन सिलिडर रेगुलेटर नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण सिलिडर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सूचना पर सिपाही संदीप, यशपाल ने तुरंत ऑक्सीजन सिलिडर रेगुलेटर का इंतजाम कर जरूरतमंदों तक पहुंचाई। वहीं पुलिस ने कोविड संक्रमित और सांस लेने में दिक्कत होने पर नौ व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलिडर दिया। सीओ वीडी उनियाल और कोतवाल राजीव रौथाण को फोन कॉल आए कि उनके स्वजन बीमार हैं, हर संभव कोशिश के बाद भी सिलिडर नहीं मिल पा रहे हैं। पुलिस ने कोतवाली रोड, दिनकर विहार, नवाबगढ़, लक्ष्मणपुर, एटनबाग हरबर्टपुर, केशव माधवपुरम डाकपत्थर, चिरजीपुर, बाबूगढ़ में जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलिडर पहुंचाए। मदद करने वाली पुलिस टीम में बाजार चौकी से प्रभारी अर्जुन गुसाईं, सिपाही मंदीप, कपिल, सावन, संदीप, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, सिपाही नरेश पंत, जितेंद्र जोशी, डाकपत्थर चौकी से प्रभारी हिमानी चौधरी, सिपाही सोनू कुमार व संदीप कुमार आदि शामिल रहे। कोतवाल के अनुसार कोतवाली विकासनगर की पुलिस मिशन हौसला के तहत अब तक कोविड व सांस लेने की समस्या से पीड़ित 90 व्यक्तियों की मदद कर चुकी है।

====================

chat bot
आपका साथी