दहेज नहीं मिला तो सरेराह महिला को दिया तीन तलाक, पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

दहेज उत्पीडऩ और तीन तलाक देने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने महिला के पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चंदन नगर निवासी महिला ने बताया कि दिसंबर 2017 को उसकी शादी डालनवाला निवासी मोहम्मद शाहरुख से हुई थी।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:21 AM (IST)
दहेज नहीं मिला तो सरेराह महिला को दिया तीन तलाक, पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रायपुर थाना पुलिस ने महिला के पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: दहेज उत्पीडऩ और तीन तलाक देने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने महिला के पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चंदन नगर निवासी महिला ने बताया कि दिसंबर 2017 को उसकी शादी डालनवाला निवासी मोहम्मद शाहरुख से हुई थी। आरोप लगाया कि निकाह के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पीटना शुरू कर दिया। मार्च 2018 में एसएसपी के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र आराघर चौकी में दिया था।

तब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवा दिया। पति ने मार्च 2018 में महिला हेल्पलाइन में एक शिकायती पत्र दिया। इसके बाद फिर दोनों पक्षों में समझौता हुआ। पांच अप्रैल 2021 को पति व अन्य ने उसे घर से निकाल दिया सड़क पर ही तीन तलाक दे दिया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महिला के पति मोहम्मद शाहरुख सहित सास, ससुर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 'किटी क्वीन' ने एक महिला के पांच लाख रुपये हड़पे, मुकदमा दर्ज

जाली दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

जाली दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मांडूवाला निवासी शुभम ने बताया कि नौ मार्च 2021 को चीनू उर्फ विनोद, यशपाल, अनीता देवी, नीरज अचानक उनके प्लॉट पर पहुंचे और धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि यह जमीन थैल सिंह से खरीदी है। इसलिए तुरंत जमीन का कब्जा देना पड़ेगा। जमीन के विक्रयपत्र की फोटो कापी भी उन्होंने मौके पर दिखाई। जब उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो पता लगा कि जाली विक्रयपत्र तैयार किया गया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा नशे का कारोबार, छह किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी