प्रेम संबंध में बाधक पति की प्रेमी से कराई हत्या

पिछले दस दिन से लापता ऋषिकेश के मायाकुंड निवासी एक व्यक्ति का शव पुलिस ने ऋषिकेश देहरादून मार्ग वन विभाग चौकी के समीप जंगल की झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और दो अन्य साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या मे प्रयुक्त हथोड़ा व दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्‍‌नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
प्रेम संबंध में बाधक पति की प्रेमी से कराई हत्या
प्रेम संबंध में बाधक पति की प्रेमी से कराई हत्या

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

पिछले दस दिन से लापता ऋषिकेश के मायाकुंड निवासी एक व्यक्ति का शव पुलिस ने ऋषिकेश देहरादून मार्ग वन विभाग चौकी के समीप जंगल की झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और दो अन्य साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या मे प्रयुक्त हथोड़ा व दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्‍‌नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि 25 सितंबर को कोतवाली ऋषिकेश में चंदा साहनी पत्नी जितेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने अपने भाई की गुदशुदगी की तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में बताया कि मेरा भाई अमरजीत साहनी पुत्र जीवन साहनी (32 वर्ष) 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे अपने दो साथियों के साथ काम पर गया था, जो अभी तक वापस नहीं आया है। जबकि उसके साथ गए दोनों साथी वापस आ गए हैं। महिला ने बताया कि उक्त संबंध में उसने भाई के साथ गए दोनों व्यक्तियों और भाभी सुनीता से भाई के बारे में पूछताछ की लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इसके बाद इस मामले में गुमशुदा अमरजीत की पत्‍‌नी सुनीता और उसके साथ गए दोस्तों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान पता चला कि अमरजीत के दोस्त राजन के साथ उसकी सुनीता का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी पता अमरजीत का चल चुका था। उसके बाद पुलिस ने सुनीता और उसके प्रेमी राजन और उसके दोनों साथियों को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने हथोड़ा से अमरजीत की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद उन्होंने अमरजीत के शव को देहरादून रोड जंगलात बैरियर से आगे जंगल में झाड़ियों में छिपा दिया था। जिनकी निशानदेही पर शव व हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है। प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में राजन निवासी बेतिया बिहार, हाल निवासी शीशमझाड़ी मुनीकीरेती, सुनील निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, अनिल प्रसाद निवासी बेतिया बिहार, हाल निवासी चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर व सुनीता पत्नी अमरजीत साहनी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी