जीवनगढ़ चौक पर हेरोइन के साथ बाइक सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुकदमा दर्ज

कोतवाली अंतर्गत जीवनगढ़ चौक पर डाकपत्थर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को हेरोइन के साथ पकड़ा। आरोपित के पास से तस्करी कर ले जाई जा रही 5.60 ग्राम स्मैक और नौ हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:40 PM (IST)
जीवनगढ़ चौक पर हेरोइन के साथ बाइक सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुकदमा दर्ज
जीवनगढ़ चौक पर हेरोइन के साथ बाइक सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत जीवनगढ़ चौक पर डाकपत्थर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को हेरोइन के साथ पकड़ा। आरोपित के पास से तस्करी कर ले जाई जा रही 5.60 ग्राम स्मैक और नौ हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कोतवाली की पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की। रविवार की रात में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज हिमानी चौधरी ने पुलिस टीम के साथ जीवनगढ़ चौक पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर बाइक सवार युवक वापस मुड़कर भागने की कोशिश की, जिससे शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई।

पुलिस ने मादक पदार्थ बेचकर अर्जित नौ हजार रुपये बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान अमित कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी जीवनगढ़ के रूप में बताई। पुलिस ने बाइक को सीज किया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

गुतियाखाटल में किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान

सीमांत त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार गुतियाखाटल से कुछ दूरी पर खेड़ा गैराणू के पास एक किशोरी ने घर के अंदर कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा कि सोमवार शाम पुलिस को एक किशोरी के फंदा लगाने की सूचना मिली। इस दौरान स्वजन एंबुलेंस 108 से किशोरी को राजकीय अस्पताल त्यूणी लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने घटना के संबंध में स्वजनों से जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। 

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक किशोरी राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जा रहा है जिस वक्त छात्रा ने घर पर चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जान दी उस समय परिवार के लोग पास के खेतों में काम करने गए थे। घर लौटने पर स्वजनों को घटना का पता चला। बताया जा रहा है त्यूणी के गैराणू में रह रहे खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम करने वाले दंपति की वह इकलौती संतान है। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा कि मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा। घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बेटी के आत्महत्या करने से गमगीन माता-पिता को गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 62 वाहन सीज और 99 व्यक्तियों का किया गया चालान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी