फर्जी कागजातों पर स्कूटी और बाइक करा ली फाइनेंस, ऐसे आया पकड़ में

एक युवक ने फर्जी कागजात के जरिए गाड़ी फाइनेंस करा ली और फिर किश्त जमा करने के बजाय गायब हो गए।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:45 PM (IST)
फर्जी कागजातों पर स्कूटी और बाइक करा ली फाइनेंस, ऐसे आया पकड़ में
फर्जी कागजातों पर स्कूटी और बाइक करा ली फाइनेंस, ऐसे आया पकड़ में

देहरादून, जेएनएन। फर्जी दस्तावेजों पर वाहन फाइनेंस कराने के आरोपित को क्लेमेन टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपित को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

एसओ क्लेमेनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को वसंत कुमार निवासी कुलड़ा अठूरवाला, भानियावाला हाल पता मुटूथ कैपिटल लिमिटेड, गांधी रोड ने तहरीर देकर बताया कि कुलवीर राणा व अन्य कुछ लोगों ने सुभाषनगर में किराये पर मकान लेकर उस पते पर फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवा लिए। 

बाद में इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर एक बाइक और एक स्कूटी फाइनेंस करा ली और अब किश्त जमा करने के बजाय गायब हो गए हैं। इस मामले में कुलवीर और तेजपाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार प्रदीप पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम टोडरपुर, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: एक महिला ने किट्टी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी की

यह भी पढ़ें: मकान दिलाने के नाम पर महिला कांस्टबल से पांच लाख की धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर दो युवकों से पांच लाख की ठगी 

chat bot
आपका साथी