अनलॉक से पटरी पर आ रही व्यवस्थाएं, छह दिन में 25 फीसद बढ़ी पेट्रो पदार्थों की मांग

अनलॉक 2.0 यानी जुलाई के शुरुआती छह दिनों में ही पेट्रो पदार्थों की मांग अनलॉक 1.0 के मुकाबले 25 फीसद बढ़ गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:34 PM (IST)
अनलॉक से पटरी पर आ रही व्यवस्थाएं, छह दिन में 25 फीसद बढ़ी पेट्रो पदार्थों की मांग
अनलॉक से पटरी पर आ रही व्यवस्थाएं, छह दिन में 25 फीसद बढ़ी पेट्रो पदार्थों की मांग

देहरादून, जेएनएन। अनलॉक लागू होने के बाद व्यवस्थाएं पटरी पर आनी शुरू हो गई हैं। साथ ही लोगों का घर से बाहर निकलना भी बढ़ गया है। इसका सीधा प्रभाव पेट्रो पदार्थों की मांग पर पड़ा है। दाम बढ़ने के बावजूद पेट्रोल की मांग बढ़ती जा रही है। अनलॉक 2.0 यानी जुलाई के शुरुआती छह दिनों में ही पेट्रो पदार्थों की मांग अनलॉक 1.0 के मुकाबले 25 फीसद बढ़ गई है।

देहरादून शहर में 50 पेट्रोल पंप हैं। आम दिनों में हर पेट्रोल पंप से औसतन छह हजार लीटर ईंधन की बिक्री होती है। लॉकडाउन में यह खपत घटकर 10 फीसद यानि 600 लीटर के करीब पहुंच गई थी। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायतें मिलने के बाद पेट्रो पदार्थों की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले 35 फीसद तक पहुंच गई थी। जून में अनलॉक के प्रथम चरण में ढील बढ़ी तो सड़कों पर वाहनों का बोझ भी बढ़ा, जिससे खपत का आंकड़ा 50 फीसद यानी तीन हजार लीटर प्रति पंप तक पहुंच गया।

पेट्रो पदार्थों की खपत

अवधि, प्रति पेट्रोल पंप, कुल खपत

सामान्य दिनों में: 6000 लीटर: 300000 लीटर

लॉकडाउन 1.0,2.0,3.0 में: 600 लीटर: 30000 लीटर

लॉकडाउन 4.0 में: 2100 लीटर, 105000

अनलॉक 1.0 में: 3000 लीटर, 150000 लीटर

अनलॉक 2.0 में: 4500 लीटर, 225000 लीटर

पिछले आठ दिन में खपत

दिन, प्रति पेट्रोल पंप, कुल खपत

सोमवार, 4500 लीटर, 225000 लीटर

रविवार, 900 लीटर, 45000 लीटर

शनिवार, 4500 लीटर, 225000 लीटर

शुक्रवार, 4250 लीटर, 212500 लीटर

गुरुवार, 4200 लीटर, 210000 लीटर

बुधवार, 4300 लीटर, 215000 लीटर

मंगलवार, 3650 लीटर, 182500 लीटर

सोमवार, 300 लीटर, 165000 लीटर

दून पेट्रोल पंप वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि सामान्य दिनों के मुकाबले पेट्रो पदार्थों की औसत मांग 75 फीसद तक पहुंच गई है। अनलॉक 2.0 में अनलॉक 1.0 के मुकाबले 25 फीसद मांग बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में बनेगा औद्योगिक गलियारा, दी जाएगी तीन हजार एकड़ की जमीन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में नगर कांग्रेस ने किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक और सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट रही हैं और हमारे देश में लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से महंगाई भी बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन त्रस्त है। सरकार ने इस ओर तत्काल ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस द्वारा जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसबीर कौर, कुलदीप रावत, भरोसी रावत, रामप्रसाद कवि, पालिका सभासद प्रताप पंवार, नंदलाल सोनकर, जगपाल गुसाईं, शिवानी भारती आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में गांव लौटे 45 हजार प्रवासियों को मनरेगा में जॉबकार्ड

chat bot
आपका साथी