मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होगा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र होगा। उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का आज सोमवार को जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:04 AM (IST)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होगा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होगा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रीयल स्टेट) का नाम पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंडित नारायण दत्त तिवारी के राज्य के प्रति योगदान का सम्मान करने और उनके प्रति कृतज्ञता जताने के लिए पंतनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट का नाम उनकेनाम पर किया जा रहा है।

उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का सोमवार को जन्म दिवस व पुण्यतिथि, दोनों ही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें सम्मान देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सपूत स्व नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में हमेशा ही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया। राज्य गठन के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया, उस समय स्व नारायण दत्त तिवारी ही मुख्यमंत्री थे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी।

--------------------

सैनिकों के बलिदान पर आज श्रद्धांजलि सभा व शांति पाठ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नौ सैनिकों के बलिदान पर सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी जिला व शहर इकाइयों के अध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रदेश कांगे्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया है। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन शहीदों के गांवों में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी है। केंद्र सरकार पड़ोसी देश की चाल समझने में पूरी तरह नाकाम रही। देश के वीर सैनिक शहादत दे रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार अपने प्रचार-प्रसार तथा धर्म के नाम पर जनता के बीच वैमनस्यता बढ़ाने में लगी है।

सैनिक सम्मान समारोह कल

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सैनिक सम्मान समारोह होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कैप्टन बलवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया है। इसके संयोजक प्रभुलाल बहुगुणा व पूर्व विधायक राजकुमार, मेजर हरि सिंह चौधरी, गोदावरी थापली, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, राकेश नेगी, वीरेंद्र पोखरियाल व ललित भद्री को सह-संयोजक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:- मंत्रिमंडल में रिक्त पद भरने के आसार नहीं, सीएम ने दिए संकेत; आर्य की कांग्रेस में वापसी से हुआ खाली

chat bot
आपका साथी