तीनों चरण में हुआ 69.59 प्रतिशत मतदान

राज्य ब्यूरो देहरादून त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के साथ ही मतदान की प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:30 PM (IST)
तीनों चरण में हुआ 69.59 प्रतिशत मतदान
तीनों चरण में हुआ 69.59 प्रतिशत मतदान

राज्य ब्यूरो, देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। तीसरे चरण में कुल 68.91 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह प्रतिशत तीनों चरणों में हुए मतदान में सबसे कम रहा। तीन चरणों में चली मतदान प्रक्रिया में कुल 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनावों में कुल 66397 पदों के लिए मतदान होना था। इनमें केवल 35600 पदों पर ही मतदान हुआ, शेष 30797 पद अभी रिक्त हैं। इनमें मतदान बाद में होगा। मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी नजरें 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया पर टिक गई हैं।

प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के कुल 35600 पदों में अपना प्रत्याशी चुनने के लिए 3006378 मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में 69.27, दूसरे चरण में 70.55 और तीसरे चरण में 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतपेटियां अब संबंधित विकासखंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूप में जमा हो गई हैं।

राज्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं। अब 21 अक्टूबर से मतगणना शुरू होगी, इसके साथ ही नतीजे भी घोषित होने शुरू हो जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों के नतीजों की घोषणा जिला मुख्यालय और शेष पदों की घोषणा संबंधित ब्लॉक से की जाएगी।

---------------------

तीनों चरणों में मतदान की स्थिति

जिला मतदान

अल्मोड़ा - 60.04

यूएस नगर - 84.26

चंपावत - 67.82

नैनीताल - 75.07

पिथौरागढ़ - 65.54

बागेश्वर - 63.99

उत्तरकाशी - 78.43

चमोली - 65.65

टिहरी - 61.19

देहरादून - 77.54

पौड़ी - 61.79

रूद्रप्रयाग - 62.98

-----------------

कुल प्रतिशत -- 69.59

----------------

रिक्त पदों की स्थिति

सदस्य ग्राम पंचायत - 30663

प्रधान ग्राम पंचायत - 124

सदस्य क्षेत्र पंचायत - 10

सदस्य जिला पंचायत - 0

कुल रिक्त पद - 30797

----------------

chat bot
आपका साथी