2000 रुपये तक के होटल बने क्वारंटाइन सेंटर, इन होटलों में रुक सकेंगे फ्लाइट से आने वाले यात्री

फ्लाइट से देहरादून आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए अब तक दून के 21 होटल क्वारंटाइन सेंटर बन चुके हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:23 AM (IST)
2000 रुपये तक के होटल बने क्वारंटाइन सेंटर, इन होटलों में रुक सकेंगे फ्लाइट से आने वाले यात्री
2000 रुपये तक के होटल बने क्वारंटाइन सेंटर, इन होटलों में रुक सकेंगे फ्लाइट से आने वाले यात्री

देहरादून, जेएनएन। फ्लाइट से देहरादून आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए अब तक दून के 21 होटल क्वारंटाइन सेंटर बन चुके हैं। क्वारंटाइन अवधि का खर्च लोगों को स्वयं वहन करना है। अब तक क्वारंटाइन सेंटर बने होटलों में यह सुविधा प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से 700 रुपये से लेकर 2000 रुपये है। इसमें भोजन का खर्च अतिरिक्त होगा। सिर्फ होटल केएसएस इन में 2300 रुपये में भोजन को भी शामिल किया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक भले ही 2000 रुपये तक के होटल क्वारंटाइन सेंटर बने हैं, मगर लोगों को उनकी सुविधा के हिसाब से 8000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेड क्वारंटाइन सेंटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जो होटल क्वारंटाइन सेंटर बन चुके हैं, उनमें 572 कमरे हैं और बेड के हिसाब से यह क्षमता करीब 1000 है। सामान्य तौर पर एक कमरे में एक व्यक्ति को ही क्वारंटाइन कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सहमति के बाद अब साथ-साथ रहे किसी परिवार को एक साथ रखा जा सकता है। 
ऐसे में रहने का खर्च प्रति कमरा या प्रति व्यक्ति के हिसाब से वहन किया जाएगा, इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, होटल संचालकों का कहना है कि वह प्रति व्यक्ति के हिसाब से ही शुल्क वसूल करेंगे। उधर, जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत के मुताबिक पेड क्वारंटाइन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाती रहेगी। सात दिन रहना होगा क्वारंटाइन अब तक की गाइडलाइन के हिसाब से फ्लाइट से आने वाले लोगों को पेड क्वारंटाइन में सात दिन रखा जाएगा। इसके बाद अगले सात दिन ये लोग होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे। 
ये होटल बन चुके क्वारंटाइन सेंटर 
होटल, स्थान, राशि 
ओयो फ्लैगशिप, कैनाल रोड, 700 
होयो मयंक, प्रिंस चौक, 700 
दून कैसल, पटेलनगर, 750 
होटल बजाज इन, नेशविला रोड, 900 
गैलेक्सी, त्यागी रोड, 950 
होटल यूके07, दून विहार, 950 
अभिमन्यू रेजीडेंसी, भानियावाला, 950 
होटल सौरभ, प्रिंस चौक, 950 
होटल टेकजीन, प्रेमनगर, 950 
होटल ग्रैंड, गांधी रोड, 950 
जीएमवीएन, ऋषिकेश, 950 
होटल कैलिस्टा, सहारनपुर रोड, 950 
रॉयल क्राउन, निरंजनपुर, 1000 
होटल स्पाइस, सेलाकुई, 1500 
सॉलिटेयर एक्सप्रेस, राजपुर रोड, 2000 
इंद्रलोक, राजपुर रोड, 2000 
सॉलिटेयर, राजपुर रोड, 2000 
व्हाइट रॉक, मालसी, 2000 
राजपुर हाइट्स, मसूरी रोड, 2000 
होटल इलाइट, पटेलनगर, 2000 
केएसएस इन, 2300
chat bot
आपका साथी