पछवादून में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी विकासनगर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पछवादून के विभिन्न विद्यालयों व सरकारी विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:15 AM (IST)
पछवादून में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
पछवादून में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, विकासनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पछवादून के विभिन्न विद्यालयों व सरकारी विभागों में झंडा फहराया गया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी जगह-जगह झंडारोहण करके गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर झंडारोहण करने आए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।

विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों, इंटर कालेजों व अन्य प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। क्षेत्र के तमाम प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने झंडा फहराया। इस मौके पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा क्षेत्र की सामाजिक संस्था लायंस क्लब, सैल्यूट तिरंगा आदि ने भी विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण करके लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। पछवादून के विभिन्न मदरसों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। मदरसों के बच्चों ने झंडे को सलामी देने के साथ-साथ राष्ट्रगान गाया। नगर व आसपास के क्षेत्रों में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने विकासनगर व हरबर्टपुर में झंडारोहण किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किए कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकृत किए जाने के सरकार के फैसले के लिए विधायक के प्रयासों की सराहना की। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इस मौके पर अस्पताल के उच्चीकरण के बाद आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का भरोसा भी अस्पताल प्रशासन को दिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुंवाठा, ब्लाक प्रमुख जसविदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी