अब पीएसी कर्मियों के लिए बन रही नियमावली

शासन में अब प्रोवेंशियल आ‌र्म्ड कांस्टेबुलेरी (पीएसी) के लिए अलग नियमावली बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 03:00 AM (IST)
अब पीएसी कर्मियों के लिए बन रही नियमावली
अब पीएसी कर्मियों के लिए बन रही नियमावली

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन में अब प्रोवेंशियल आ‌र्म्ड कांस्टेबुलेरी (पीएसी) के लिए अलग नियमावली बन रही है। इस नियमावली के बनने से पीएसी में कार्यरत कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों के सब इंस्पेक्टर बनने की राह खुल जाएगी। पीएसी की अपनी नियमावली न होने के कारण यहां तैनात कार्मिकों के सामने पदोन्नति के काफी कम अवसर थे।

राज्य गठन के 18 साल बाद अब पुलिसकर्मियों की नियमावली बननी शुरू हुई है। इस कड़ी में बीते वर्ष सरकार ने सिविल पुलिस की नियमावली को मंजूरी दी। अब शासन पीएएसी की नियमावली का खाका तैयार कर रहा है। दरअसल, अपनी नियमावली न होने के कारण इनके सेवा संबंधी मामलों के निस्तारण में खासी समस्या आ रही थी। मसलन, इनके तबादलों से लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही व पदोन्नति आदि के मामले विभागीय अधिकारियों की कृपा से ही चल रहे थे। इसे लेकर कर्मचारियों में खासा रोष भी था लेकिन अनुशासनिक बल होने के कारण ये खुल कर अपनी आवाज नहीं उठा पाए। हालांकि, विभिन्न माध्यमों के जरिये आला अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई गई। यही कारण है कि सिविल पुलिस की नियमावली को लागू करने के बाद मुख्यालय ने बीते वर्ष ही पीएसी की नियमावली के संबंध में फाइल शासन को भेज दी गई थी। सूत्रों की मानें तो गृह विभाग व कार्मिक विभाग में लंबे समय तक चले मंथन के बाद इस नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसमें कर्मचारियों के दंड से लेकर पदोन्नति तक के सभी प्रावधान शामिल किए गए हैं। अब इसे विधायी विभाग को भेजा गया है। यहां से अनुमति मिलने के बाद इसे कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। फरवरी में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे लाए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी