उप जिला अस्पताल में लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट

विकासनगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से सामने आ रही समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी गंभीरता दिखाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 02:18 AM (IST)
उप जिला अस्पताल में लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट
उप जिला अस्पताल में लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से सामने आ रही परिस्थितियों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक बेहतर हो इसके लिए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपनी निधि से 75 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल का निरीक्षण कर विधायक ने कहा कि इस सुविधा से क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेगी।

सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट निर्माण में करीब 48 लाख रुपये की लागत आएगी। पाइप लाइन के जरिए प्रत्येक बेड तक आक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी। विधायक के निर्देश पर कई कार्य पूरे भी हो चुके हैं, जबकि कई कार्य अंतिम चरण में है। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि उप जिला अस्पताल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट की आवश्यकता को देखते हुए विधायक निधि से धन स्वीकृति कर दिया गया है। प्लांट का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की जान की रक्षा करना उनके लिए पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सेवाएं जुटाने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्टोरेज हॉल, प्रसव कक्ष में शौचालय, पीएचसी पश्चिमीवाला, डाकपत्थर और रुद्रपुर अस्पताल में टीनशेड और बेंच, पुरानी एंबुलेंस की रिपेयरिग, डाटा एंट्री के लिए टेबलेट, कोविड दवाई, पीपीई किट आदि के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है। अस्पताल में निर्माण से संबंधित कार्य तेज गति से चल रहे हैं। विधायक ने संबंधित विभाग और कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय से पूरा करने की कड़ी हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी