ओक तसर कीट उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राज्य: उनियाल

विकासनगर प्रदेश के कृषि और कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय रेशम फार्म अंबाड़ी के परिसर में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से बने भवन का लोकर्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 01:22 AM (IST)
ओक तसर कीट उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राज्य: उनियाल
ओक तसर कीट उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राज्य: उनियाल

संवाद सहयोगी, विकासनगर: प्रदेश के कृषि और कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय रेशम फार्म अंबाड़ी के परिसर में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से बने ओक तसर बीजागार भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेशम के लिए ओक तसर कीट बीज को प्रदेश में ही तैयार किए जाने से प्रदेश के रेशम उत्पादक किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओक तसर कीट उत्पादन के मामले में भी उत्तराखंड आत्मनिर्भर बन जाएगा।

कृषि मंत्री ने रेशम उत्पादन के लिए ओक तसर कीट बीज तैयार करने के लिए बने भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि रेशम विभाग का यह प्रयास प्रदेश के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक ओक तसर कीट बीज को दूसरे प्रदेशों से खरीदना पड़ता है, जिसके बदले काफी रकम का भुगतान करना होता है। उन्होंने कहा किम प्रदेश में ही कीट बीज की उपलब्धता होने से राजस्व की भी काफी बचत की जा सकेगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ओक तसर कीट बीज के मामले में प्रदेश शीघ्र ही आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में रेशम विभाग वार्षिक रूप से 0़50 लाख रोग मुक्त कीट बीज का उत्पादन करने लगेगा, जिससे राजस्व की तो बचत होगी ही साथ ही लोक व उच्च गुणवत्ता का कीट बीज प्रदेश के रेशम उत्पादक किसानों को उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड कीट बीज के उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर कृषि मंत्री ने ओक तसर कीट बीज उत्पादन की जानकारी से संबंधित व मणीपुरी बाज की नर्सरी, पौधारोपण और पौधों के रखरखाव से संबंधित मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान, रेशम निदेशालय के निदेशक एके यादव, उत्तराखंड रेशम कोआपरेटिव फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, अपर मुख्य सचिव कृषि मनीषा पंवार, अपर सचिव डा. राम विलास यादव, निदेशक उद्यान डा. एचएस बवेजा, सहायक सचिव डी बेहरा, डा. एनके भाटिया, डा. एस कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी