उत्तराखंड: ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगा पीएम का फिट इंडिया मूवमेंट संदेश, सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम

हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में शासन ने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केंद्रों की स्थापना और संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 08:05 AM (IST)
उत्तराखंड: ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगा पीएम का फिट इंडिया मूवमेंट संदेश, सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम
सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे ओपन जिम।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश अब उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण अंचलों तक भी पहुंचेगा। इसके तहत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में शासन ने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण खेलकूद और स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केंद्रों की स्थापना और संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सचिव युवा कल्याण एसए मुरुगेशन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ओपन जिम किसी भी खेल मैदान, ग्राम पंचायत की भूमि, विद्यालय अथवा किसी भी सरकारी विभाग की ऐसी भूमि जो सार्वजनिक आवागमन को आसानी से उपलब्ध हो, पर स्थापित किए जा सकेंगे। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग नोडल होगा। ओपन जिम के लिए उपकरणों की व्यवस्था, स्थापना व अनुरक्षण विभाग की ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवक मंगल दल और महिला मंगल दल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मंगल दलों को प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग भी उपकरण क्रय करने में किया जा सकेगा। सभी जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी और क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रारद अधिकारी योजना के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने की निशंक से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के यहां विजय कालोनी स्थित आवास पर उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने निशंक से राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के सपने के अनुरूप बदरीशपुरी भी संवरेगी, उत्तराखंड सरकार ने तैयार की महायोजना

chat bot
आपका साथी