सिटी:: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी, एक गिरफ्तार

विकासनगर थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर रोड पर पंचायती भवन के पास पुलिस व पूर्ति निरीक्षक की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कुल 193 कट्टे सरकारी चावल बरामद किए इस कालाबाजारी में एक को गिरफतार भ्भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:06 PM (IST)
सिटी:: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी, एक गिरफ्तार
सिटी:: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर रोड पर पंचायती भवन के पास पुलिस व पूर्ति निरीक्षक की संयुक्त टीम ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी, इसमें 96 कुंतल सरकारी चावल बरामद किए। पुलिस ने राशन डीलर के साथ मिलकर कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि राशन डीलर फरार है। दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

बुधवार को थाना सहसपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष कुलदीप पंत को शंकरपुर रोड स्थित पंचायती भवन के निकट राशन डीलर के साथ मिलकर एक व्यक्ति के सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की सूचना मिली। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक सहसपुर सुनील देवली को मौके पर बुलाया और संयुक्त टीम की छापेमारी में मकान मालिक सुरेश चंद के यहां पर सरकारी खाद्यान्न चावल बरामद कर लिया। यह चावल राशन डीलर के माध्यम से कार्डधारकों तक जाना था, लेकिन राशन डीलर सलीम अहमद व सुरेश चंद मिलकर इसकी कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लोडर में रखे 41 कट्टे समेत कुल 96 कुंतल सरकारी खाद्यान्न का चावल बरामद कर मकान मालिक सुरेश चंद निवासी शंकरपुर को गिरफ्तार पूछताछ की। सुरेश चंद ने बताया कि वह राशन डीलर सलीम अहमद के साथ मिलकर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हैं। पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रानिक तराजू, कट्टा सिलाई करने वाली मशीन, लोडर, परखी, चाकू आदि बरामद किए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष सहसपुर कुलदीप पंत के अनुसार गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह राशन डीलर से सस्ते में सरकारी खाद्यान्न लेकर महंगे रेट पर बेचता था। बरामद सरकारी खाद्यान्न को पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से सरकारी गोदाम में रखा गया है। फरार राशन डीलर सलीम अहमद की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी