दो कारों के बीच हुई टक्कर में प्रधानाचार्य की मौत, दो घायल

डोईवाला में दो कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में प्राथमिक विद्यालय ब्यासी पौड़ी गढ़वाल के प्रधानाचार्य की मौत हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 07:30 PM (IST)
दो कारों के बीच हुई टक्कर में प्रधानाचार्य की मौत, दो घायल
दो कारों के बीच हुई टक्कर में प्रधानाचार्य की मौत, दो घायल

डोईवाला, जेएनएन। कुआंवाला मणिमाई मंदिर के बीच मुख्य हाईवे पर दो कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में प्राथमिक विद्यालय ब्यासी पौड़ी गढ़वाल के प्रधानाचार्य घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें दून हॉस्पिटल देहरादून ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, दुर्घटना में घायल दो लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से कैलाश हॉस्पिटल जोगीवाला ले जाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कुआंवाला मणिमाई मंदिर के बीच डोईवाला से देहरादून को जा रही एक फॉर्च्यूनर कार और देहरादून से डोईवाला आ रही स्विफ्ट डिजायर के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए खुशहाल सिंह रावत (54 वर्ष) पुत्र यशपाल रावत निवासी सी 12 रक्षा विहार रायपुर आंचल डेरी के समीप देहरादून को दून हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: कार और बाइक के बीच टक्कर, कार सवार युवक की हुई मौत Dehradun News 

वहीं, उनके साथ स्विफ्ट डिजायर में सवार शिक्षिका कुसुम जोशी (50 वर्ष) पत्नी चंडी प्रसाद जोशी चाणक्यपुरम मोहकमपुर देहरादून निवासी को घायल अवस्था में कैलाश हॉस्पिटल जोगीवाला भर्ती कराया गया। जबकि फॉर्च्यूनर कार  सवार वैभव रावत (32 वर्ष) पुत्र आरएस रावत शताब्दी एनक्लेव जोगीवाला को भी चोटें आई हैं। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि फिलहाल चालक वैभव रावत को हिरासत में लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की तरफ जा रही कार शक्तिनहर में समाई, तलाश में जुटी पुलिस Dehradun News

chat bot
आपका साथी